who is Sheikh Hasina ? इतने साल राज करने के बाद क्यों छोड़ कर भागना पड़ा अपना ही देश क्यों लोग कर रहे है नफरत-
शेख हसीना एक बांग्लादेशी राजनीतिज्ञ थी जिसकी सरकार ने 15 साल बांग्लादेश में राज किया | शेख हसीना का जन्म 28 सितम्बर 1947 में हुआ था| इन्होने 1996 से लेकर 2001 तक प्रधान मंत्री के रूप में बांग्लादेश में अपनी सरकार चलायी फिर उसके बाद इन्होने 2009 से 2024 तक अपनी सरकार चलायी ये कहने गलत नहीं हे की की ये राजनैतिक दाव पेच बखूबी जानती थी इन्होने 15 साल बांग्लादेश में अपनी सरकार चलायी और इनके दौर में बांग्लादेश को काफी तरक्की के तरफ भी बढ़ते देखा गया वहाँ इनके साथी देश पकिस्तान से इनकी हालात काफी अच्छे है साथ ही हसीना के अन्य देशो के साथ भी सम्बन्ध काफी अच्छे रहे है |
कितनी बार उन्हें प्रधान मंत्री पद के लिए चुना गया
उन्होंने अपने अंतराल में 1996 से 2001 तक प्रधान मंत्री की पद में रही फिर उसके बाद वो 2009 से 2024 तक का अंतराल तक वो प्रधान मंत्री की पद संभालती है इस साल के दौरान वो अपने अंतराल काल में 4 बार प्रधान मंत्री बानी |
आइये जानते है हसीना के परिवार के बारे में-
हसीना वर्ष 1947 को पूर्वी बंगाल के तांगीपरा के एक बंगाली मुस्लिम परिवार में हुआ था | उनके पिता राष्ट्रवादी नेता ‘ शेख मुजीबुर रेहमान थे और उनकी माता का नाम ‘ बेगम फ़ज़ीलतुनेस मुजीब था उनका कबीला बाग्दाद् के मुस्लिम दरवेश के प्रत्यक्ष वंशज थे जो मुग़ल काल के अंत में बंगाल पहुंचे थे |
शेख हसीना क्यों पहनती है साड़ी ?-
शेख हसीना को हमने हमेशा एक सिंपल साड़ी में देखा है आखिर क्या है इसके पीछे की वजह मीडिया द्वारा पूछने पर उन्होंने बताया की उनका जन्म भारत के बटवारे के पहले हुआ था इसलिए वो आज भी भारतीयता को अपनी पहचान मानती है यही वो वजह है जिस से हमें वो हमेशा एक साडी में दिखती है |
आखिर कौन है वो शख्स जिसके वजह से भागना पड़ा हसीना को –
बांग्लादेश में अपनी 15 साल की सरकार चलाने के बाद आखिर ऐसा क्या हुआ | फ़िलहाल अभी शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है उन्होंने अपना देश भी छोड़ दिया है और वो अभी वहाँ से फरार है |
आरक्षण को ले कर शुरू हुए इस प्रोटेस्ट ने शेख हसीना को अपनी कुर्सी छोड़ने पर मजबूर कर दिया बांग्लादेश में तख्ता पलट हो चूका है सेना अब इस बार वहाँ अंतिम सरकार बनाने जा रही है |
किसके कहने पर दिया इस्तीफा-
बांग्लादेश में हिंसा का माहौल दिन पे दिन बढ़ता ही जा रहा है हसीना ने इस बात को समझा की अब हालात उनके हाथो से निकल चुकी है और वो अब इस हिंसा और इस विद्रोह आतंक में रह नहीं पायेगी तथा वो अपने आप को सुरक्षित भी नहीं रख पायेगी तो उन्होंने अपने देश को छोड़ना बेहतर समझा | सेना के प्रमुख वकार-उज-जमन हसीना को पहले ही रिजाइन करने का अल्टीमेटम दे चुके थे और उनके रिजाइन देने के बाद देश की बागडोर की ज़िम्मेदार अब सेना के हाथो में रहेगी अब सेना ही अपने देख के प्रधान मंत्री का चुनाव करेगी |
स्टूडेंट लीडर नाहिद इस्लाम जिसके वजह से हुआ ताखता पलट
शेख हसीन ने अपने पद से इस्तीफा तो दे दिया है पर इसके पीछे एक शख्स है जिसका सबसे बड़ा योगदान रहा है | स्टूडेंट लीडर जिनका नाम नाहिद इस्लाम है वो एक लीडर के टूर पर सामने आये जिनकी बात की जाल ने अपने सारे स्टूडेंट्स को अपनी और खींच लिया और हसीना के खिलाफ खड़ा कर दिया शेख हसीना की तख्ता पलट होने में सबसे बड़ा योगदान नाहिद इस्लाम का रहा है जिसकी वजह से शेख हसीना को अपना देश तक छोड़ना पड़ गया |
कहाँ है शेख हसीना ?
बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद हसीना ने बांग्लादेश छोड़ने का फैसला किया और कहा जा रहा है वो सीधे वहाँ से इंडिया की तरफ अपना रुख कर ली
पिछले कई दसक से हम जानते है की शेख हसीना के रिश्ते भारत के साथ काफी अच्छे है ऐसे में उनका इंडिया के तरफ रुख करना ये बहुत सोचने वाली बात नहीं है | कहा जा रहा है शेख हसीना का प्लेन उत्तर प्रदेश के गजियाबाद इलाके के हिडेन एयरबेस में उतरा गया जिस से किसी को इस खबर के बारे में जानकारियां ना मिले यह पहली बार नहीं है इस से पहले भी वो अपना रुख इंडिया के तरफ कर चुकी है इंद्रा गाँधी के अंतराल के समय कहा वो अभी इस वक्त भारत में ही मौजूद है |