KHABAR ZABARDAST

Shraddha Kapoor upcoming movies 2024 | लम्बी है लिस्ट

Shraddha Kapoor

Shraddha Kapoor upcoming movies 2024 | लम्बी है लिस्ट

श्रद्धा कपूर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सफल एक्ट्रेस में से एक है इन्हे किसी भी तरह की परिचय की जरुरत नहीं है | श्रद्धा कपूर इंडस्ट्री की ऐसे एक्ट्रेस है जो 3-4 साल भी अगर फिल्मो में ना दिखे तो उनके चाहने वालो की लिस्ट में कमी नहीं आएगी | इनके फैंस करोडो में है और ये इंडिया की दूसरी सबसे ज्यादा फॉलो और पसंद की जाने वाली एक्ट्रेस है |

आइये जानते है इनकी कर्रिएर की सुरुवात 

 


कर्रिएर की सुरुवात

इनकी कर्रिएर की पहली मूवी   ‘3 पत्त्ति’ है जिस से श्रद्धा ने बॉलीवुड में अपना डेव्यू किया था जिनमे उनके साथ सदी के महानायक श्री अमिताभ बच्चन, और ‘आर माधवन’ थे जो की परदे पर उतना कमाल नहीं कर सकी फिर उन्हें अपनी  कर्रिएर की दूसरी मूवी मिली जिसका नाम था “लव का दी एन्ड”
ये मूवी भी मास्स ऑडियंस का ध्यान  अपनी तरफ आकर्षित करने में उतनी कामयाब नहीं रही फिर इसके बाद उन्हें मिली अपने करियर की सबसे बड़ी मूवी जिस मूवी ने उन्हें रातो रात स्टार बना दिया और बॉलीवुड अपना एक अलग नाम दिया फिर उसके बाद श्रद्धा नह पीछे मूड कर नहीं देखा उन्होंने उसके बाद एक पर एक सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर मूवीज अपने नाम पे किया और धीरे ही धीरे वो अपने चाहने वालो को इतना ज्यादा पसंद आने लगी उनकी क्यूटनेस उनकी सिम्पलिसिटी जैसे मनो फैंस के बिच उन्हें और पॉपुलर करता चला गया |

ये टैलेंटेड एक्ट्रेस, जो कि मशहूर विलेन शक्ति कपूर की बेटी हैं, अपनी दमदार एक्टिंग से हर किसी का दिल जीत लेती हैं. हाल ही में उनकी फिल्म “तु झूठी मैं मक्कार” अच्छी साबित हुई बॉक्सऑफिस पर जिसमे  उन्होंने काफी शानदार एक्टिंग की थी. आइये जानते है श्रद्धा कपूर की आने वाली फिल्मो के बारे में जिनमे वो हमें एक बार फिर से एंटरटेन करेंगी |

स्त्री 2

2018 में आई स्त्री जो की एक हॉरर कॉमेडी मूवी थी |. ये फिल्म 20 करोड़ की बजट में बनी थी जिसने 220 करोड़ को पार कर फिल्म को अपार कामयाबी तक पहुंचाया | अमर कौसिक के निर्देशन में बनी इस फिल्म को श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की दमदार एक्टिंग ने इसे दर्शको के बिच बॉलीवुड सिनेमा को एक हॉरर कॉमेडी मूवी के तोर पर कुछ नया दिया जो दर्शको को काफी पसंद आया  अब इस फिल्म का सीक्वेल आने वाला है जिसका नाम भी स्त्री 2 रखा गया है अभी हाल में ही इस फिल्म का 1 टीज़र आया है जिसने फैंस के एक्ससिटेमेंट को और बढ़ा दिया है कुछ दिन बाद इसका ट्रेलर भी आने वाला है और आशा है ये फिल्म बॉलीवुड की डूबती नैया को बचा ने का काम कर सकती है  |

 

नागिन

श्रद्धा की लिस्ट में एक और दमदार मूवी है जो की काफी हटके होने वाली है जो की कहा जा रहा है इंडियन सिनेमा में आज तक नहीं हुआ इस मूवी में श्रद्धा कपूर काफी अलग दिखेंगी और वे एक नागिन के किरदार में दिख सकती है  जो की उस फिल्म की मैंने लीड है और ये कहा जा रहा है इस फिल्म की VFX काफी अलग और एडवांस होगी जो की देखने में काफी अलग एक्सपीरियंस रह सकता है इस फिल्म का भी इनके फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है ये किरदार पहले दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी ने निभा चुकी है  लेकिन श्रद्धा से उम्मीदे जुडी है  वो इसे एक नए अंदाज़ में पेश करेंगी. ये  किरदार पहले भी बॉलीवुड की एवरग्रीन दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी और रेखा जैसे एक्ट्रेस ने पहले ही इस रोले को बखूबी निबाहया है  अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा की श्रद्धा अपनी एक्टिंग से अपने चाहने वालो पर कैसा जादू डालती है , इसलिए श्रद्धा के लिए ये एक चुनौतीपूर्ण भूमिका है. लेकिन, श्रद्धा को इस रोल में देखना वाकई दिलचस्प होगा और ये फिल्म शानदार साबित होगी.


साहू
2

इस लिस्ट में एक और सीक्वेल  मूवी  है जो की 2020 में आयी थी जिसमे श्रद्धा  ने साउथ के सुपरस्टार प्रभास के साथ दिखी थी जो की काफी बड़ी हिट साबित हुई थी फिल्म ने 400 करोड़ का बिज़नेस किया था आशा ये फील भी सारे रिकार्ड्स तोड़ सकती है |

इसे भो पढ़े :Citadel hunny bunny teaser out: वरुण और सामंथा के एक्शन जो आपके होश उड़ा देने वाले है |

Exit mobile version