Royal Enfield Guerrilla 450 | price,mileage,features specifications
रॉयल एनफील्ड भारत में अपनी बाइक्स के वजह से काफी ज्यादा पॉपुलर है और भारत में बाइक्स में रॉयल इंफिल्ल्ड को दबंग्ग बाइक भी कहा जाता है ये बाइक अपने डैशिंग और तगड़ी बिल्ड क्वालिटी हेवी फ्रेम के लिए जानी जाता है और यह योंग्सटर के बिच पहली पसंद भी माना जाता है इस बाइक का रोड प्रजेंस काफी ज्यादा अच्छा है |
पर हम यहां बात करने वाले है रॉयल एनफील्ड की नयी नवेली लॉन्च फ्रेश,ताज़्ज़ा बाइक Guerrilla 450 की जो की भारत में आज ही इसे लॉन्च किया गया है ये बाइक अब तक की सारी रॉयल एनफील्ड बाइक्स से अलग दिख रही है | यह बाइक रॉयल एनफील्ड के फैंस को काफी एक्ससिटेड भी करने वाली है जो की सिंपल रेट्रो लुक्स में लॉन्च हुए है जिसका इस सेगमेंट में सीधा कम्पटीशन ट्रॉयम्प 450 के साथ होगा |
आज ही लॉन्च किया गया है इस बाइक को भारत बाजार में और यह हिमालयन से 30-35 हज़ार सस्ती भी है इस बाइक की कीमत शुरू होती है 2.40 लाख से बेस मॉडल का और टॉप मॉडल का प्राइस अभी 2.60 लाख बताया जा रहा है इस कीमत में 450cc की बाइक मिलना और वो भी इतने फीचर्स के साथ बहुत ही जयादा तारीफ करनी होगी रॉयल एनफील्ड की इस जगह पे इस बाइक को 5 कलर में लॉंन्च किया है रॉयल एनफील्ड ने सारे ही कलर काफी ज्यादा खूबसूरत लग रहे है |
आइये जानते है इस बाइक में क्या आपको नया मिला है :
यह बाइक शेरपा 450cc इंजन के साथ आयी है 40bhp की पावर 40nm का torque सारी वही सेम पावर और टार्क है जो हमें हिमालयन में देखने को मिलती है मगर हिमालयन को चलना सबकी बस की बात नहीं है हिमालयन में छोटी हाइट वाले लोग को जो प्रॉब्लम फेस करना पड़ता था वो यहाँ नहीं फेस करना पड़ेगा इसकी सीट हाइट को छोटी हाइट वाले लोगो को ध्यान में रखकर बनाया गया है इसका सीट हाइट को हिमालयन से 45mm काम किया गया है जो की काफी डिफ्रेंस पैदा करता है इससे इस बाइक को डेली इस्तेमाल करना काफी आसान हो जाता है | और अगर लेंथ की बात करे तो लेंथ भी इस बाइक की करीबन 150mm काम किया गया है हिमालयन से जिस से की आप सिटी में इसे आराम से चला सके बिना किसी दिक्कत के हलाकि इंजन सेम है हिमालयन वाला फ्रेम से काफी सारे चंगेस किये गए है | जैसे की इसकी सीट हाइट को 45 मम काम किया गया है लेथ को 150mm काम किया गया है व्हील बेस इसका 70mm से काम किया गया है जिस से इसको सिटी में हैंडलिंग अच्छी हो सके चौड़ाई इसकी करीब 18mm से काम किया गया है ग्राउंड क्लेरेन्स भी इसकी 61mm से काम किया गया है क्यों के ये ऑफरोडिंग बाइक नहीं है इसे सिटी के लिए बनाया गया है | इसका वेट भी तक़रीबन 11kg काम किया गया है तो यहाँ काफी सारे चंगेस है अगर आप कम्पायर करेंगे इसे हिमालयन के साथ तो बहुत सरे बदलाव किये गए है |
Royal Enfield Guerrilla 450 :
Mileage : 30kmpl
Engine Type: 452cc
Engine Size: 452cc
Front disc: yes
Rear disc: yes
Max Power: 39.4 bhp 8000 rpm
Max Tourque: 40.8 nm 6000 rpm
Fuel Capacity: 11 L
Body Type: scrambler
ABS: dual Channel
Digital Meter: yes
Kerb weight 185 kg
Seat Height : 780mm
Front Suspension : telescopic forks
Rear Suspension : monoshock absober
Ground Clearance : 169mm
Overall Lenth : 2090mm
ये बाइक के बेस मॉडल में आपको फुल डिजिटल कंसोल आपको नहीं मिलता है | और टॉप मॉडल में आपको फुल डिजिटल कंसोल जो की आपको हिमालयन में मिलता है टायर्स आपको इसमें आपको काफी वाइड मिल जाते इस बाइक के फ्रोंट में आपको 120/17/70 और रियर टायर आपको 160/60/17 मिलने वाला है जो की अब तक के रॉयल एनफील्ड की सभी बाइक्स से ज्यादा वाइड है इस बाइक का एग्ज़ॉस्ट भी वही सेम हिमालयन वाला ही देखने को मिलता है | इस बाइक में आपको हरजगह LED का सेटअप देखने को मिलने वाला है
इस बाइक का सीधा मुकाबला ट्रॉयम्प 450 के साथ है |
इसे भी पढ़े :Best bikes under 2 lakh in india 2024 |