RG Kar Medical college kand : कोलकाता में हुआ निर्भया कांड देश है सन्न जनता मांग रही है न्याय
RG कर मेडिकल कॉलेज में हुआ एक 31 साल की डॉक्टर के साथ काफी दर्दनाक और रूह काँप जाने वाली घटना जिसमे आरोपी ने पहले उस शक्स के साथ बलात्कार किया और फिर उसे मार दिया इस घटना को सुनकर फिर से देश की जनता भड़क उठी है और मेडिकल कॉलेज के सभी सहकारियो तथा कोलकाता के सभी कॉलेज स्टूडेंट्स ने प्रोटेस्ट कर दिया और निष्पक्ष जांच की मांग की स्टूडेंट्स और सारी जनता आग बबूला है इस मामले में और उनका कहने है ये प्रोटेस्ट टब तक बंद नहीं होगा जब तक आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा नहीं मिल जाती है | और वहां ही डॉक्टर के पिता ने हत्या और दुष्कर्म के मामले पर पुलिस के ऊपर भी साबुत को छिपाने का आरोप लगाया है |
घटना का विस्तार
यह घटना 8 अगस्त रात के 3:30 से 4 बजे के बिच का बताया जा रहा है | पीड़ित का नाम Dr मौमिता देबनाथ था और उनकी उम्र महज 31 साल थी | जो मेडिकल कॉलेज में एक इंटर्न डॉक्टर के रूप में काम करती थी वो उस वक्त नाईट शिफ्ट में थी जब उस अपराधी ने पीड़ित के साथ दुष्कर्म कर दिया | बताया जा रहा है दुष्कर्म और हत्या होने से पहले 31 साल की डॉक्टर अपनी दो जूनियर ट्रेनी के साथ रात को दो बजे डिनर करने गयी थी डिनर के बाद वो सेमीनार हाल गयी जो की बिल्डिंग के तीसरी मंजिल पर है | और वहाँ ही जाने के बाद डॉक्टर की शव सुबह 6 बजे अर्धनग्न अवस्था में मिला |
डॉक्टर के जिस्म में पाए गए चोट के निशान
एक बड़े पुलिस अधिकारी ने इस मामले में जानकारी देते हुए यह बताया की शव अस्पताल में सुबह 6 बजे सेमीनार हॉल तीसरी मंजिल में पाया गया जो की अर्धनग्न अवस्था में मिला जांच के दौरान गुप्तांगो सहित शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोट देखि गयी चेहरे में खून लगी हुई दिखी साथ गर्दन की हड्डी भी टूटी मिली जिस से यह पता चलता है गाला घोट कर मारा गया |जो ये दर्षाता है की पीड़ित ने जान जाते वक्त कितना कष्ट हुआ होगा | पुलिस ने जांच के लिए एक विशेष प्रकार की टीम तैयार की है और FIR में यौन उत्पीड़न आरोप के जांच में शव परिक्षण दल की रिपोर्ट का इंतज़ार कर रही है जांच में कहा जा रहा है उन्हें उस गद्दे में खून के धब्बे और किसी पुरुष के बाल मिले है जिस पर वह लेती हुई मिली बॉडी के ऊपर सीमेन भी मिले और शव के बगल में एक टुटा हुआ चश्मा जो की बताया जा रहा है डॉ का ही था |
कैसे पकड़ा पुलिस ने अपराधी को
कहा जाता है हर अपराधी अपने अपराध स्थल पर कुछ साबुत जरूर छोड़ता है जिस से हम अपराध के बाद अपराधी तक पहुंच सकते है | वैसा ही इस केस में भी हुआ अपराधी जिसका नाम संजय रॉय बताया जा रहा है आप सभी को बता दे की संजय अस्पताल में पुलिस की मदद के लिए सिविक वोलेंटियर के रूप में काम करता था इसलिए वो अस्पताल के हर जगह आसानी से आ जा सकता था उसकी मोबाइल के जांच के दौरान उसके फोन में गन्दी वीडियोस पुलिस को मिली जिस से हम ये समझ सकते है उसकी मानसिकता कैसी होगी | उसने घटना स्थल पर अपने ब्लूटूथ छोड़ दिया था जिस से पुलिस को काफी मदद हुई अपराधी तक पहुंचने में | जांच के दौरान पुलिस ने सारे सहकारी तथा हर एक स्टाफ को घटना के बाद पूछताछ के लिए बुलाया और उन्होंने सभी के मोबाइल फ़ोन को जमा कर लिया जांच के दौरान जब उन्होंहे ये देखने मिला की संजय का फ़ोन ब्लूटूथ से आसानी से कनेक्ट हो गया बिना कुछ किये इसी दौरान पुलिस ने जब संजय से पूछताछ की तो उस दौरान पहले तो संजय ने अपना अपराध कुबूल नहीं किया फिर लम्बे पूछताछ के बाद संजय ने पुलिस से अपने किये गए अपराध को कुबूल किया |
डॉक्टर के पिता ने ही लगाए पुलिस पर सुबूत छिपाने के आरोप तो CM ने दी आश्वासन
डॉक्टर के पिता ने कहा मेरी बेटी के साथ दुष्कर्म और हत्या की गयी है और कहा की पुलिस इसमें सुबूत छिपाने का काम कर रही है | तो वही cm ममता बनर्जी ने कहा ये जो कुछ भी हुआ इस से मुझे भी काफी ठेश पहुंची है ऐसा होना नहीं चाहिए था डॉक्टर और स्टूडेंट्स सभी का गुस्सा और प्रोटेस्ट जायज है ये एक काफी दुःख की बात है |डॉक्टर के पिता को ममता बेनर्जी ने यह सुनिश्चित किया की वह हर संभव प्रयास करेगी की इसपर गंभीर से गंभीर करवाई हो और दोषी को सजा मिले पुलिस ने किसी भी तरह की सुबूत को छिपाने की कोसिस नहीं की अगर जनता इस में सीबीआई जांच की मांग कर रही है तो हमें इस से किसी भी तरह की आपत्ति नहीं है फ़िलहाल अपराधी हमारी गिरफ्त में है और आपकी बेटी को हम न्याय दिलाएंगे |
कोर्ट पर आरोपी को रखा 14 दिन के रिमांड पर
लेडी डॉक्टर की बेरहमी से किये गए दुष्कर्म और हत्या पर गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट ने 14 दिन की रिमांड पर रखा है | धरा 64 बलात्कार तथा धरा 103 हत्या के तहत गिरफ़्तारी के बाद सियालदह कोर्ट में पेश किया गया था कोर्ट ने दूसरे पक्ष की मांग को स्वीकार किया है और उसे 14 दिन की रिमांड पर रखने का आदेश दिया है
IMA ने की मांग
इंडियन मेडिकल असोसिअशन ने इस घटने पर कड़ी निंदा जताई है तथा देश के सभी मेडिकल कॉलेज इस दरिंदगी और हत्या से काफी ज्यादा सुन्न है यह घटना बिल्डिंग के तीसरे मंजिल पर हुआ जहा किसी भी तरह के कैमरा नहीं थे तथा शव के पास से ऐसे अनेको तथ्य बरामत हुए है जो यह साबित करते है की हत्या से पहले काफी बेरहमी से बलात्कार किया गया फिर उसके बाद हत्या की गयी इसी दौरान ‘IMA’ ने निराशा जताते हुए ये जताया है की अगर शिक्षा सुरक्षा नहीं दी जाती है किसी महिला को तो ये एक प्रशासन पर एक बहुत ही बड़ा सवाल पैदा होता है प्रशासन असमर्थ है |
IMA’ द्वारा की गयी मांग
- मामले में निष्पक्ष जांच की जाए
- अपराध को बढ़ावा देने वाली परिश्थिति की विस्तार में जांच हो
- कार्यस्थल पर खासतौर पर महिला सुरक्षा की प्रबंध को बढ़ाया जाये और इसे गंभीर रूप से इसका पालन किया जाये
साथ ही IMA’ ने ये अल्टीमेटम भी दिया है ये सारी मांगे 48 घंटे के अंदर पूरी की जाए अथवा हमें राष्ट्रव्यापी करवाई शुरू करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा |
इसे भी पढ़े https: ‘ kon hai shivraj singh chouhaan’ संसद में किस बात को ले कर छिड़ा था विवाद |