“Phir Aayi Haseen Dilruba” धोका देने : आखिर क्या कमी थी पहले पार्ट में जो दूसरा लाना पड़ा ?
‘फिर आयी हसीं दिलरुबा’ आज 9 अगस्त 2024 को रिलीज़ हो चुकी है ये एक 2021 मे आयी हुई फ़िल्म का दूसरा पार्ट है | पहले पार्ट में क्रिटिक ने इस फिल्म को काफी अच्छा बताया था तारीफे की थी उस फिल्म के मुख्या किरदारों की यह देखना काफी दिलचस्प होगा की ये फिल्म उसी तरीके के पावरफुल परफॉरमेंस से क्या दर्सको का दिल फिर से जित पायेगी या नहीं दर्शको को काफी ज्यादा उम्मीदे है इस पार्ट से आप सब को बता दे इसके इसके पहले पार्ट में मुख्य किरदार में तापसी पन्नू , विक्रांत मेस्सी , और हर्षवर्धन राणे थे जिन्होंने अपने दमदार एक्टिंग से इस फिल्म को बहुत ही अलग बनाया और इसकी स्टोरी भी टिपिकल बॉलीवुड मूवी से काफी अलग थी |
इस बर फिर पब्लिक का ध्यान अपने ऊपर खींचने के लिए फिर से रानी बनकर आ रही है तापसी पन्नू आज ही नेट्फ़्लिक्स पर मूवी हो चुकी है रिलीज़ बस ये देखना बाकि की पब्लिक इस बार की गयी तापसी और विक्रांत की मेहनत को कितना पसंद करने वाले है |
फिल्म की कहानी 2 प्यार करने वालो के बिच किसी तीसरे की एंट्री को लेकर है फिल्म काफी ज्यादा रोमांचक होती है भरपूर एंटरटेमेंट होता है पर जब दो लोगो के बिच किसी तीसरे की एंट्री होती है तो कहानी में ट्विस्ट आने लगता है | आइये एक झलक डालते है इसके ट्रेलर पर
पहले पार्ट की कहानी :
जब रिशु (विक्रांत मेस्सी) को जब रानी (तापसी पन्नू ) जो की उसकी बीवी होती है जब उसे अपने बीवी के अफेयर के बारे में पता चलता है तो वो एक काफी अग्रेसिव और टॉक्सिक पति बन जाता है और फिल्म में उसके गुस्सा का शिकार बानी तापसी पन्नू के गाला दबने धक्का खाने और जलने के बाद उसकी बीवी रानी को समझ आता है की वो अपने पति से बेहद प्यार करती है और वो दोनों एक दूसरे के बिना रह नहीं पायेगी ऐसे में दोनों मिलकर निल जो की रानी का आशिक था उसे वो दोनों मिल कर मार देते है | और ये कहानी यहाँ ख़तम हो जाती है |
पार्ट 2 की कहानी
रानी के हस्बैंड की मौत के बाद अब रानी आगरा में शिफ्ट हो जाती है और परिवार के साथ सारे रिश्ते ख़तम कर आगरा में एक किराये के घर में रहती है और बूटी पार्लर में काम करती है इसी बिच फिल्म में जो सभी को लगता है की रिशु की मौत हो गयी है वो उस से चुपके चुपके मिलती है | इसी बिच उसी एरिया के कम्पाउण्डर अभिमन्यु (सनी कौसल) जो की रानी के प्यार में पागल था वो उसके प्यार में पड़ जाता है | अनजान शहर में रानी रिशु से मिलती है और दोनों प्लान करते है की दोनों ये पैसे कमा के ये देश छोड़ के कही बहार सेटल हो जायेंगे | पर ये प्लान तब चौपट हो जाता है बाजार में इंस्पेक्टर से हो जाती है और फिर उनके लाइफ में एंट्री होती है मोटू चाचा (जिमी शेरगिल) की ये कहानी एक ऐसे मोड़ पे आ जाती है उसके बाद आप सभी को लगेग की बहुत साड़ी चीज़े फिल्म में जबरदस्ती डाली गयी है बिना सर पेर के इस फील के डायरेक्टर दोनों से कभी भी कुछ भी करवा रहे है जो की मेरे लिए किसी सिरदर्द से काम नहीं था सबकी अपनी अपनी ओपिनियन है मगर मई कहूंगा जो भी इस मूवी को देखना चाहते है पहले पार्ट को देखने के बाद ही देखे इस पार्ट को वर्ण आधी अधूरी कहानी आपको कुछ खास समझ आने वाली नहीं है
कुल मिला कर मै यही कहूंगा की फिल्म का पहला पार्ट की स्टोरी एक्टिंग और करैक्टर ज्यादा पावरफुल थे अगर हम इस पार्ट के साथ उसकी तुलना करे तो मुझे पहला पार्ट ज्यादा पसंद आया |