Automobile

Mahindra THAR ROXX 5 doors: परफेक्ट एसयूवी इंतज़ार हुआ ख़तम

Mahindra THAR ROXX 5 doors: परफेक्ट एसयूवी इंतज़ार हुआ ख़तम

काफी दिनों से भारतीय बाजार में ये खबरे आ रही थी की महिंद्रा जल्द ही अपनी नयी 5 डोर्स वाली थार को लॉन्च करने वाले है और अब थार फैंस वालो का इंतज़ार हुआ ख़तम कहा जा रहा है पहली वाली थार के मुकाबले बड़ी होगी और इसमें 5 डोर्स मिलेगा जो इस कार एक परफेक्ट एसयूवी बनता है
इस कार में आपको काफी कुछ सिमिलर मिलेगा पहले वाले थार से पहले इस कार का नाम महिंद्रा अरमाडा रखने वाली थी पर उन्होंने ये नाम को चेंज कर रोक्क्स रख दिया है जिस से उनलोगो को लगता है की वो ये कार मार्किट में आते ही रोक्क्स मच्चा देगी |
Mahindra THAR ROXX

 

महिंद्रा ने अपने ऑफिसियल वेबसाइट में इस कार का एक छोटा सा टीज़र लॉन्च किया है जो की 30sec  का है इस टीज़र में हम देख सकते है इसके लुक्स और इस टीज़र का जरिये महिंद्रा ने अपने कार का नया नाम भी लॉन्च कर दिया है | कहा जा रहा है महिंद्रा इस कार को 15 अगस्त 2024 में लॉन्च करने वाली है | कंपनी ने इसे ” THE SUV ” का टाइटल दिया है जिसका मतलब ये है असली एसयूवी | पहले तो आपको बता दे की ये थार फॅमिली से बिलोंग करती है तो इसमें आपको काफी कुछ सिमिलर ही मिलेगा थार से पर अपडेटेड जो काफी सारे नए नए फीचर्स से लॉर्डेड होगा |

ROXX का एक्सपेक्टेड फीचर्स:

सबसे पहले तो हम इसमें फ्रंट में आपको एलईडी हैडलेम्प बहुत अच्छे से नज़र आ रहे है | फ्रंट पार्किंग सेंसर्स बहुत अच्छे से नज़र आ रहे है | ग्रिल इस बार पूरी बदल गयी है ग्रिल के पास ही एक छोटा सा 360 कैमरा देखने को मिलता है नए अलोएव्हील्स नज़र आ रहे जो कार को और भी ज्यादा खूबसरत बना रहे है रियर में आपको एलईडी सेटअप देखने को मिलता है लकिन बिच में उसके बल्ब का देतुप दिखेगा जो की बुरा नहीं लग रहा है पर अगर एलईडी मिल जाता तो और ज्यादा खूबसूरत लगती है ये थार |

Mahindra THAR ROXX

बॉडी स्पेस :

पहली वाली थार में आपको स्पेस काफी काम मिलता था ये साइज में काफी बड़ी भी होगी उसमे 5 डोर्स मिलेंगे  जिस से की पीछे वाली सीट अगर आप अपनी फॅमिली के साथ कही लॉन्ग ट्रिप पर जाने के लिए शौकीन है तोह ये आपके लिए काफी अच्छा विकल्प हो  सकता है इसमें आपको ज्यादा बूट स्पेस भी मिलता है जिस से आप अपने लिए ज्यादा सामान भी ले जा सकते है |

 

सेफ्टी  :

Mahindra THAR ROXX
इस कार की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए महिंद्रा से इसमें 6 एयरबेग्स EBD के साथ ABS, ESC, हिल होल्ड और लेवल-2 एडास के साथ के साथ कई सेफ्टी फीचर्स भी ऑफर किए है |

प्राइस:

बताया जा रहा है महिंद्रा इस कार की प्राइस को 15-20 लाख के बिच रख सकती है अब हमें बहुत सारी चीज़े तो कार के लॉन्च के बाद ही जान ने को मिलेगी |

इसे भी पढ़े :TATA CURVV: को लेकर हुआ इंतज़ार ख़तम:

2 COMMENTS

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *