Lionel Messi ने जीता कोपा अमेरिका कप जीतकर रचा इतिहास,
अर्जेंटीना के महान खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने अपने खाते में एक और बड़ी उपलब्धि जोड़ ली है | मेसी ने दूसरी बार कोपा अमेरिका कप का खिताब जीता | अर्जेंटीना ने सोमवार को फाइनल में कोलंबिया को 1-0 से मात दी। इस जीत के साथ ही लियोनेल मेसी ने ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम की
उन्होंने ब्राजील के डानी आल्वेज का रिकॉर्ड तोड़ दिया। और अब लियोनेल मेसी फुटबॉल इतिहास के सबसे कामयाब खिलाड़ी बन चुके हैं। मेसी ने अपने नाम पर 45वीं ट्रॉफी जोड़ी। अर्जेंटीना ने रिकॉर्ड 16वीं बार कोपा अमेरिका का खिताब अपने नाम किया
निर्धारित 90 मिनट तक के खेल में स्कोर 0-0 रहा। मैच एक्सट्रा टाइम में चला गया। एक्स्ट्रा टाइम के पहले हाफ में भी दोनों टीमें गोल करने से नकलामयाब रही । अंत तक बढ़त स्कोर कायम रही आखिरकार मुकाबले के दौरान अंत में अर्जेंटीना के लिए लौटारो मार्टिनेज ने गोल कर दिया और इस तरह टीम को जीत मिली।लियोनेल मेसी की कप्तानी वाली टीम 1-0 से मैच जीतकर चैंपियन बनती है।
इससे पहले 2021 में टीम ने ब्राजील को फाइनल में हराया था| कोपा अमेरिका में अर्जेंटीना की यह लगातार दूसरी खिताबी जीत है |कोलंबिया ने आखिरी बार 23 साल पहले 2001 का फाइनल खेला था और अपनी उपस्तिथि में चैंपियन बनी थी।
मैच के अंतर्गत में चोटिल हुए लियोनेल मेसी:
वहीं मैच के 36वें मिनट में अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी चोटिल हो गए | और कुछ देर के लिए मैच रूका |
दोबारा मेसी हुए फिर से चोटिल, मैच से हुए बाहर:
दूसरे हाफ में मैच के अंतर्गत एक बार फिर से मेसी चोटिल हो गए और उनको बाहर जाना पड़ा। उनकी जगह निकोलस गोंजालेज को आना पड़ा।मेसी बाहर जाने से काफी निराश थे वह रोते हुए नजर आए।
भीड़ रही वजह मैच के देर से शुरू होने की :
ज्यादा भीड़ की वजह से मैच करीब 1 घंटे देरी से शुरू हुई। और पुलिस ने बिना टिकट वाले लोगों को गिरफ्तार किया।
उरुग्वे और अर्जेंटीना रही सबसे कामयाब टीम
कोपा अमेरिका की अर्जेंटीना एक कामयाब टीम है। रिकॉर्ड 16 बार खिताब अपने नाम किया है। ब्राजील 9 और पराग्वे, चिली और पेरू की टीम 2-2 बार खिताब जीत चुकी हैं।कोलंबिया ने उरुग्वे को 1-0 से हराया
कोलंबिया ने सेमीफाइनल में उरुग्वे को 1-0 से हराया। टीम तीसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है।
लियोनेल मेसी की उपलब्धियां
अर्जेंटीनी स्ट्राइकर ने 12 लीग खिताब जीते, जिसमें 10 बार्सिलोना जबकि दो पीएसजी के साथ जीते। उन्होंने यूएफा सुपर कप और फीफा क्लब वर्ल्ड कप तीन-तीन बार जीता। इसके अलावा उन्होंने चार यूएफा चैंपियंस लीग (सभी बार्सिलोना के साथ) और 17 घरेलू कप (बार्सिलोना के साथ 15 जबकि पीएसजी और इंटर मियामी के साथ एक-एक) अपने नाम किए |
लियोनेल मेस्सी ने तीन सालो के अंदर ही अर्जेंटीना के साथ 4 मुख्या ख़िताब को अपने नाम kar लिया इसके साथ ही एक विश्वकप दो कोपा कप और एक फिनालिसिमा शामिल है |वहीं, अपने चमकीले क्लब करियर में मेसी ने चार चैंपियंस लीग खिताब और 10 ला लीगा चैंपियनशिप जीते हैं।
Jbrdast content