जब इमरान का हुआ था मलिका के साथ विवाद -Emraan Hashmi ने तोड़ी चुप्पी , कहा- ‘कुछ बातें न कहना ही ठीक है …’
इमरान ने बॉलीवुड में किये अपने 21 साल पुरे इस दौरान उन्होंने काफी अछि अछि फिल्मे दी है बॉलीवुड में जिसमे से कई हिट तो कोई सुपर हिट तो कोई ब्लॉकबस्टर रही है और मल्लिका शेरावत ने भी 2003 में 1 फीमेल लीड के तोर पर अपनी करियर की सुरुवात की बॉलीवुड में हम कह सकते है उनको भी 21 साल कम्पलीट हो गए है इंडस्ट्री में दोनों ही काफी बेहतरीन कलाकार है अपनी जगहों पे आइये जानते है क्यों हुआ था उन दोनों के बिच अनबन |
साथ किये कई सारे फिल्मे
इमरान हाश्मी ने मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) के साथ कई सारी फिल्मो में काम किये है | उनमे से 1 हिट मूवी मर्डर भी है जो फिल्म अपनी बोल्ड सीन के लिए काफी सुर्खियों में रही थी |
जिसमें दोनों का रोमांटिक बॉन्ड खूब चर्चा में रहा मगर कुछ समय बाद इमरान के एक बयान के बाद कहा जा रहा था कि उनकी मल्लिका संग रिश्ते कुछ ठीक नहीं अब इस पर इमरान हासमी ने 18 साल बाद तोड़ी है चुप्पी “जानिए इमरान ने क्या कहा ?
इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) और मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) ने रोमांस थ्रिलर मर्डर में साथ काम किया था, जो की अनुराग बासु के निर्देशन के अंदर बानी थी । यह फिल्म जितनी हिट हुई थी, उससे ज्यादा चर्चा इमरान और मल्लिका के बोल्ड सीन तथा इंटिमेट सीन के लोगो का धयान अपनी तरफ खींचा था
कारन जोहर ने बुलाया अपने शो पर
काफी समय बाद जब कारन जोहर ने इमरान को अपनी चैट शो कॉफी विथ कारन में बुलाया तो उस शो में इमरान ने बातो ही बातो में मल्लिका को 1 कमेंट कर दिया ये बयान काफी सुर्खियों में रहा काफी दिनों तक कहा जाता है जब इमरान ने कारन के शो में जब मल्लिका को “बैड किसीर” बताया इस बात को ले कर दोनों के बिच बहुत सालो तक अनबन रहा हलाकि हाल में ही दोनों को 18 साल बाद 1 पार्टी में साथ में देखा गया अंदाज़ा लगाया जा रहा है दोनों के बिच अब सब ठीक बताया जा रहा है |
कहा वक्त के साथ चीज़े बदल जाती है
टाइगर 3 स्टार इमरान हाशमी ने मल्लिका के साथ लड़ाई पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा, “उस समय हम दोनों ही उस चीज़ को लेकर इतना मचुरे नहीं थे हम लोग काफी नए थे इंडस्ट्रीज में और अब समझ आता है हमने कुछ गलतिया की उस वक्त । जिंदगी में एक ऐसा दौर आता है जब आपके फैसले लेने शक्ति बहुत ही सिमित होती है |कुछ बातें उन्होंने कही थीं, कुछ मैंने कही थीं। वे बेमतलबी थे। मुझे लगता है कि यह बस बीती बातें हैं और हमने भी बहुत पहले ही इसे भूला दिया था। उसे देखकर बहुत अच्छा लगा। वह बहुत ही अछि अदाकारा है और 1 अछि इंसान भी ।”
बात करें इमरान हाशमी के वर्क की तो वह इन दिनों वेब सीरीज शोटाइम में नजर आ रहे हैं। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रसारित हो रही सीरीज में उन्हें खूब पसंद किया जा रहा है | और मल्लिका शेरावतbhi अपने नए प्रोजेक्ट में काफी बिजी हो गयी है |