KHABAR ZABARDAST

Howrah-Mumbai Mail Accident: लापरवाही का नतीजा और रेलवे ने किये 5 से ज्यादा ट्रैन रद्द |

Howrah-Mumbai Mail Accident:

Howrah-Mumbai Mail Accident: लापरवाही का नतीजा , रेलवे ने किये 5 से ज्यादा ट्रैन रद्द

अँधेरी रात थी जब सारे यात्री नींद में मग्न थे  | तभी एक तेज़ आवाज़ ने कई सरे यात्री के सपनो को तोड़ कर उन्हें  हिला कर रख दिया हम बात कर रहे है howrah-mumbai मेल की जहां झारखण्ड में सुबह सुबह एक दर्दनाक खबर सामने आयी | झारखण्ड के चक्रधरपुर में howrah-mumbai जाने वाली ट्रैन रात के तीन बजे दुर्घटना ग्रस्त हो गयी ट्रैन के 18 डब्बे पटरी से उतर गयी बहुत से लोग घायल हुए और कुछ लोगो की जाने गयी | फिलहाल सरकार इस वक्त घायलों के रहत बचाव का काम में लगी हुए है और वो घायलों को बचने के लिए पूरी कोसिस में लगी हुए है | howrah-mumbai मेल की भयानक तस्वीरें सामने आयी है जो आप सभी का दिल दहला देंगी |

हादसे में उठा रेल परिषद् पर कई सरे सवाल:

हादसे की ज़िम्मेवार भारतीय रेलवेज को कहा जा रहा है साथ ही भारतीय रेलवेज पर कई सारे सवाल खड़े हो रहे है | ऐसे में वजह सामने निकल कर आ रही दो दिन पहले इसी ट्रैक पे मालगाड़ी बटेरी हो गयी थी जिस से उसके वैगन ट्रैक पे पड़े हुए थे इसी में जब howrah-mumbai मेल दूसरे ट्रैक से आ रही थी उसी में जब howrah-mumbai मेल मालगाड़ी के डब्बो से टकराती है तो काफी ज़ोर  का आवाज़ होता है और ज़ोरदार टकराओ के कारन ट्रैन की 18 डब्बे अपनी पटरी से उतर जाती है | कहा जा सकता है ये हादसा मालगाड़ी के पड़े डब्बो के वजह से हुआ अगर वो डब्बे वह नहीं होते तो ये हादसा नहीं होता ये एक बहुत ही बड़ी लापरवाही है | रेलवेज को इस्पे सख्त ध्यान रखने की जरुरत थी

ट्रैन के वक्त में हुआ बदलाव;

आप सभी को बता दे हावड़ा से मुंबई जाने वाले ट्रैन सोमवार रात 11 बजे के बजाये ढ़ाई बजे पहुचती है टाटानगर में और वह कुछ देर रूकती है फिर वहाँ से रवाना होती है वो ट्रैन वहाँ से अगले स्टॉप तक पहुँचती उस से पहली ही दुर्घटना ग्रस्त हो गयी |

हुए काफी सारे सरकारी सम्पत्तिया छतिग्रस्त

प्रशाशन ने जानकारी दी की howrah-mumbai मेल दुर्घटना ग्रस्त हो गयी है तथा रिफिल ट्रैन भेजा जाये जिस से घटना का शिकार हुए लोगो का बचाव कर वक्त रहते उन्हें चिकित्सा घरो तक पहुंचाया जा सके और साथ ही रेलवेज इंजीनियर टीम को भी बुलाया गया जिस से की घटना की जांच की जाये की ये घटना होने का मुख्य वजह क्या है दुर्घटना के बाद 18 डब्बे पटरी से उतर गए तथा काफी दूर तक फ़ैल गए जिस से रेल की पटरिया तथा ट्रैन के डब्बे और आस पास के खम्बो पे इसका काफी गहरा प्रभाव पड़ा है और ये सारी चीज़े काफी बुरी तरह छतिग्रस्त हो चुकी है |

घटना के पता चलते ही चक्रधरपुर के रेल मंडल अपने अधिकारी और बचाव दल ले कर घटना स्तल के लिए रवाना हुए और आप सभी को बता दे ‘K.S.S’ RAO’ जो की चक्रधरपुर रेल मंडल में तीन बार पुरस्कार से सम्मानित हुए है उनके होते हुए भी ऐसे दुघटना हो गयी | दुर्घटना की तस्वीरें आपकी दिल दहला  देंगी तस्वीर में हम सब देख सकते है की टकराओ  के बाद कई सारी बोगियां अपने पटरियों से अलग हो कर एक दूसरे पर चढ़ गयी मालगाड़ी की भी बोगियां बुरी तरह से तहस नहस हो गयी |

हादसा में गयी लोगो की जाने


यह काफी दर्दनाक दृश्य था जो लोगो के रोंगटे खड़े कर देते है इस घटना में अभी तक पता चला है 2  लोगो की गयी है जान और 150 से ज्यादा लोग है घायल सरकार अपनी पूरी कोसिस कर रही है घायलों का अच्छे से अच्छे चिकित्सा की व्यवस्था कर सके |

इसे भी पढ़े  Gonda Train Accident: गोंडा में पटरी से उतरी ट्रैन:

Exit mobile version