KHABAR ZABARDAST

Hardik Pandya Natasa Stankovic Divorce: एक साथ लगा दो झटका

Hardik Pandya Natasa Stankovic Divorce

Hardik Pandya Natasa Stankovic Divorce: एक साथ लगा दो झटका

टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को लेकर तमाम तरह की खबरे सोशल मीडिया में चल रही है कहा जा रहा था उनकी उनके वाइफ के साथ रिश्ते कुछ ठीक नहीं  चल रहे थे  IPL फिर उसके बाद वर्ल्डकप जिसमे उनकी वाइफ के तरफ से किसी भी तरीके की कोई भी प्रक्रिया नहीं देखने को मिली हार्दिक पंड्या की अचीवमेंट पर हलाकि सोशल मीडिया पे बार बार ये खबरे सामने आ रही थी उन्दोनो के बिच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है | अब आखिर दोनों ने सोशल  मीडिया में खुद सामने आकर ये बता दिए है की दोनों अपनी म्यूच्यूअल डिसीज़न से रिश्ते को ख़तम करना चाहते है |
कई सारे लोगो ने तो ये भी कह दिया ये एक पी आर स्टंट है  हार्दिक पंड्या के तरफ से उनकी इमेज को ठीक करने का और यही कुछ लोगो का कहना था ये पी आर स्टंट नहीं है और यह बाते कही न कही अब सच होते हुए हमें दिख रही है | कहा जा रहा है हार्दिक पंड्या के साथ सच में चीज़े ठीक नहीं लेकिन फिर भी उनके चेहरे में स्माइल है इस से ये झलकता है वाकई में वो एक महान खिलाडी ही नहीं महान इंसान भी है |

दोनों ने पोस्ट से बताया दोनों है अब अलग:

क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और नताशा का तलाक हो गया है हार्दिक ने इंस्टाग्राम पोस्ट से सभी को इसकी जानकारी दी है हार्दिक ने अलग होने की खबर को सच बताया और पोस्ट में लिखा गया है “4 साल एक साथ रहने के बाद हमें समझ आया हम दोनों को अलग हो जाना चाहिए और नताशा और मैंने दोनों ने मिल कर एक फैसला लिया की हमें अलग हो जाना चाहिए इस रिश्ते में हमने अपना बेस्ट दिया और हमारा मान ना है की यह हम दोनों के हित में है हमारे लिए ये काफी कठिन निर्णय था आपसी खुसी, सम्मान और सहयोग को देखते हुए हम दोनों ने इसका फैसला लिया है |

हार्दिक और उनकी वाइफ दोनों मिलकर करेंगे बच्चे की परवरिश;

हार्दिक और नतासा ने कहा है हमारा बेटा हमेशा हम दोनों की ज़िंदगी का बेहद ही खूबसूरत हिस्सा है हम दोनों मिलकर इसकी परवरिश करेंगे और हम उसे वो सब कुछ देंगे जो हम दे सकते है |

इसी बिच दिख रहा है हार्दिक के कर्रिएर का ग्राफ गिरता हुआ:

हार्दिक पांड्या को दो झटके एक के बाद एक लगे | सबसे पहले तो श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा हुई |जिसमें हार्दिक पांड्या को केवल खिलाड़ी के रूप में टी20 टीम में शामिल किया गया। हार्दिक पंड्या खुद को कप्तान के रूप में देख रहे थे लकिन इस बार हार्दिक की जगह सूर्य कुमार यादव को यह ज़िम्मेदारी दी जा रही  है इसके अलावा शुभमन गिल को उप  कप्तान बनाया जा रहा है जो काफी अलग डिसीज़न लग रहा है
इसके कुछ घंटे के बाद हार्दिक पांड्या और नताशा स्‍टेनकोविक के अलग होने की खबर सबके सामने आयी । आपको याद दिला दें कि टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 खिताब जीतने के बाद हार्दिक ने ये भी शेयर किये पिछले 6 महीने उनके लिए काफी बुरा गुज़रा जिसने उनको सबक सिखाया और जिस से सबक लेकर वह मजबूत भी बने और टीम को चैम्पियन बनाने में उनका बड़ा सहयोग रहा |

 

क्या गौतम गंभीर ने काट दिया हार्दिक पंड्या का टिकट ? :

ये सवाल फ़िलहाल काफी तेज़ चल रहा है t20 वर्ल्डकप के समय चर्चा ये था की इस साल का कप्तान कौन बनेगा रोहित शर्मा या हार्दिक पंड्या कहा जा रहा था पर ये बताया गया की कप्तान रोहित शर्मा को ही रखा जायेगा और वाईस कप्तान के लिए हार्दिक को चुना गया हार्दिक ने t20 वर्ल्डकप में काफी अच्छा प्रदर्शन दिया और उन्हें  जितना नफरत मिला था IPL के दौरान उतना ही ज्यादा उन्हें प्यार भी मिला t20 वर्ल्डकप में उन्होंने अपने आप को प्रूव कर हेटर्स को मुँह तोड़ जवाब दिया | माना जा रहा है इसके पीछे की वजह गौतम गंभीर को माना जा रहा है क्यों की दोनों ही काफी अग्रेसिव है अपने आपने खेल को ले कर और उनकी फिटनेस है इसकी वजह की उनके जगह कप्तान सूर्य कुमार यादव और वाईस कप्तान शुबमान गिल को लिया गया है जिससे हार्दिक के फैंस है काफी नाखुश और सोशल मीडिया में मचा रहे है बवाल देखते है ये डिसीज़न में किसी तरह की कोई बदलाव हमें आगे देखने को मिलती है या नहीं |

इसे भी पढ़े :क्या करोडो की प्रॉपर्टी छोड़ वे लंदन शिफ्ट होने की तयारी में है |

Exit mobile version