Doctor Doom बनकर कर रहे है धमाकेदार वापसी ‘Robert Downey’
मार्वल्स मूवीज का उनके चाहने वालो के बिच एक अपना ही फैनबसे है जो की सिर्फ विदेशो में नहीं इंडिया में भी हमें देखने को मिलता है | मार्वल्स के सारे ही किरदार दुनिया भर में काफी लोकप्रिय और मशहूर है | सुबह 28 जुलाई को इंटरनेट में तबाही मचा देने वाली खबर के साथ “Robert Downey” ने इस बात को क्लियर किया की वो धमाकेदार वापसी कर रहे है | 11 साल ironman का रोले निभाने के बाद अब वो वापसी कर रहे है |इसके बाद सोशल मीडिया से लेकर सिनेमा लवर्स तक के बीच इसकी चर्चा हो रही है। आप सभी को बता दे की 2018 ‘avengers endgame’ में ironman की मौत हो गयी थी |
मार्वल्स यूनिवर्स की दुनिया भर में अलग ही क्रेज देखने को मिलता है | इस मल्टीवर्स यूनिवर्स ने अमेरिका को काल्पनिक सुपुर हीरो ही नहीं दिए बल्कि एक अच्छी कहानी के साथ लोगो का काफी मनोरंजन भी किया है | चाहे वो ironman का करैक्टर हो या पॉवरफुल हल्क और थॉर हो सभी ने अपने अभिनय और अच्छी कहानी के ज़रिये लोगो को काफी मनोरंजन किया है |
Ironman की भूमिका निभाने वाले ‘Robert Downey’ ने खुद को हाल में ही स्टेज पर introduce किया ‘ फैनटैस्टिक फोर ‘ के विलन के रूप में मास्क हटा कर खुद को पेश किया | वहाँ मौजूद सरे पब्लिक का रिएक्शन काफी ज्यादा शॉकिंग और अनएक्सपेक्टेड था वो लोग खुसी से झूम उठे | फिल्म की कास्टिंग ख़फ़ी जबरदस्त है | सबके चहिते हीरो की भूमिका निभाने के बाद अब रोबर्ट हम सब की एक विलेन के रूप में दिखेंगे |
अवेंजर्स की मूवी में रोबर्ट की सफलताएं:
अवेंजर्स मूवी के सारे ही पार्ट काफी पॉपुलर है जिसे किसी के पहचान के जरुरत नहीं है | फिल्म ने वर्ल्डवाइड अपार सफलताएं हासिल की है अब फिल्म का अगला पार्ट का भी ऐलान कर दिया गया है जसिका हिस्सा रोबर्ट रहेंगे ये उन्होंने खुद कन्फर्म कर दिया है अवेंजर्स डूम्सडे में रोबर्ट का किरदार एक डॉक्टर डूम नाम के व्यक्ति का होगा जो काफी ज्यादा exciting और दिलचस्प होने वाला है |
रोबर्ट ने किया इंस्टा में पोस्ट:
Robert Downey‘ ने कल ही इंस्टाग्राम में एक पोस्ट डाला जो के एक मुखोटे के साथ था और उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा था ” नया मास्क वही टास्क” हमें इस पोस्ट से ही पता चलता है की फैंस के बिच इस पोस्ट को देख कर क्या क्रेज है महज़ 2 ही घंटो में 30 लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ गए थे जो की काफी ज्यादा यह प्रदर्शित करता है की उनके फैंस मार्वल में उन्हें दुबारा देखने के लिए कितना ज्यादा एक्ससिटेड है |