TATA CURVV: को लेकर हुआ इंतज़ार ख़तम
Automobile

TATA CURVV: को लेकर हुआ इंतज़ार ख़तम

TATA CURVV: को लेकर हुआ इंतज़ार ख़तम:

टाटा कर्व  को सबसे पहले ऑटोएक्सपो कांसेप्ट में 2022 को  पहली बार दिखाया गया था उसी वक्त से  ये कार खबरों में बानी हुए थी टाटा के यूज़र्स काफी बेसब्री से इस कार का इंतज़ार कर रहे थे | ये टाटा की पहली कूपे डिज़ाइन वाली पहली कार होने वाली है | टाटा मोटर्स का कहना है वो इस कार को पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक मॉडल के साथ लॉन्च करेगी कहा जा रहा है टाटा सबसे पहले कर्व को EV मॉडल में लॉन्च कर सकती है |

 

Tata Curvv कूप एसयूवी के रूप में एक नए सब-सेगमेंट की शुरुआत की है। टाटा इन दिनों अपनी कार के मॉडल्स और उसको वैल्यू फॉर मनी बनाने के लिए और बाकि कॉम्पिटिटर्स को टक्कर देने के लिए मार्किट में काफी जोरोशोरों से लगी हुए है कहा जा रहा है सबसे पहले टाटा कर्व अगस्त 2024 में इलेक्ट्रिक मॉडल में आएगी और इसके बाद इसे अन्य सारे मॉडल्स में लाया जायेगा |
आइये जानते है टाटा में नया क्या है ?
TATA CURVV: को लेकर हुआ इंतज़ार ख़तम

डिजाइन:

इसका लुक कूप एसयूवी कहा जा रहा है जो की अभि इंडियन मार्किट में काफी ज़ोरो से फ़ैल रहा है टाटा सहित और भी बाकि कंपनियों भी इस डिज़ाइन से प्रभावित होकर इस फ्यूचर लुक्स के पीछे काम शुरू कर दिया है
काफी स्लीक डिज़ाइन लाइट बार स्पिलिट हेडलैंप और एलईडी डीआरएल के साथ इसके लुक्स में चार चाँद लगते है इस मॉडल में फ्लश फिटिंग दूर हैंडल टेल लाइट को एक साइड से दूसरी साइड जोड़ने वाली एलईडी लाइट बार और इस बार नए लुक का एलाय व्हील्स भी है | और इस कार में आपकोअच्छी ग्राउंड क्लीरेंस भी मिलती है जो इसे एक ऑफरोड एसयुवी भी बनता है कहा जा रहा है इसे अभी फ़िलहाल सिर्फ दो ही रंगो में पेश किया जायेगा भारतीय बाजार में इस एसयूवी को टाटा मोटर्स अपने लुक्स में कई सारे परिवर्तन कर रही है  |

 

पावर और फीचर्स :


टाटा ने अपनी इस कार को पेट्रोल, डीजल, और EV तीनो में लॉन्च करने वाली है | इसका इलेक्ट्रिक वर्शन कहा जा रहा है अगस्त 2024 में आ सकती है और पेट्रोल और डीजल मॉडल 2025 की शुरुवात में आ सकती है अभी टाटा ने इस कार की इंजन को ले कर किसी भी तरह की कोई पुष्टि नहीं की है |
कहा जा रहा है टाटा करवव इलेक्ट्रिक मॉडल को एक बार चार्ज करने पर वो 500km जा सकती है इसका अभी अनुमान लगाया जा रहा है प्रक्टिकली ये बात हमें इस कार के लॉन्च के बाद ही पता चलेगी और इसके पेट्रोल और डीजल वाले मॉडल में हमें मैनुअल और आटोमेटिक दोनों देखने को मिल सकता है

कर्व का इंटीरियर :

देखा जा रहा है कर्व में आपको सारे लाइट्स सेटअप एलईडी मिलने वाले है हमें इस कार में इसका इंस्ट्रूमेंट कंसोल और इंफोटेनमेंट सिस्टम कनेक्टेड कार फीचर विथ अंडोरोइड एंड एप्पल कार प्ले मिलने वाला है इसमें आपको पैनारोमिक सनरूफ भी देखने को  मिल सकता है टाटा ने कहा है ये कार और इसका डिजाइन भारतीय परिवार के लिए एक अच्छा विकल्प है इसमें आपको बूट स्पेस अच्छा मिल जाता है हलाकि अभी हम इस कार की एक्सएक्ट स्पेस तो आपको यहाँ नहीं दिखा सकते क्यों की टाटा ने अभी कुछ कुछ इंटरनल फीचर्स को अभी रेविल नहीं किया है | इस कार में आपको 6 एयरबैग्स स्टैण्डर्ड मॉडल से ही मिलेंगे टाटा हमेशा अपनी कार में सेफ्टी की फीचर्स में कभी कमी नहीं छोड़ता है जैसे की हम हमेशा से देखते आये है इस कार में आपको EBD के साथ ABS, ESC, हिल होल्ड और लेवल-2 एडास के साथ के साथ कई सेफ्टी फीचर्स भी ऑफर किए जाएंगे

 

सेफ्टी :


टाटा हमेशा से अपने कार को लेकर भारतीय बाजार में अपनी मजबूती और सेफ्टी के लिए जनि जाती है कई करोड़ भारतीयों का भरोसा है टाटा इंडियन मार्किट में इस कार की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए टाटा से इसमें 6 एयरबेग्स EBD के साथ ABS, ESC, हिल होल्ड और लेवल-2 एडास के साथ के साथ कई सेफ्टी फीचर्स भी ऑफर किए है जो की काफी बेहतरीन है देखा जाता है ये लॉन्च के बाद भारतीय बाजार में कितना धूम मचाएगी इसका सीधा मुकाबला हुंडई की क्रेटा, मारुती की ग्रैंड विटारा और किआ की सेल्टोस के साथ होने वाली है |

इसे भी पढ़े : Mahindra THAR ROXX 5 doors:

 

2 COMMENTS

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *