पुणे जिले के लोनावाला हिल स्टेशन के पास मालवली इलाके में फंसे 29 पर्यटकों को बुधवार शाम को निकाल लिया गया। उप मुख्यमंत्री और पुणे के संरक्षक मंत्री अजीत पवार ने वर्षा की स्थिति की जांच की ज़िम्मेदारी लिया है । अधिकारीयों और नगर नियम प्रशाशन को नागरिको को हर संभव मदद करने का निर्देश दिया गया है |

इसे भी पढ़े kerala wayanad landslide: