OLA ROADSTER:
Automobile

OLA ROADSTER: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक बाइक्स का एक नया सितारा

OLA ROADSTER: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक बाइक्स का एक नया सितारा

ओला इलेक्ट्रिक, जो भारत में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के साथ पहले ही धूम मचा रही है, अब ओला इलेक्ट्रिक बाइक्स के तरफ अपने कदम रखने जा रही है। ओला ने हाल ही में लॉन्च नई इलेक्ट्रिक बाइक को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर अपनी बाइक “ओला रोडस्टर” को भारतीय बाजार में इंट्रोडस किया है। यह बाइक न केवल एक शानदार डिज़ाइन के साथ आती है, बल्कि इसमें एडवांस्ड फीचर्स और बेहतरीन परफॉर्मेंस भी देखने को मिलने वाला है। और ओला वालो ने इसे जिस प्राइस पर लॉन्च किया है वो काफी ज्यादा अट्रैक्टिव है | इस बाइक में ओला वालो ने कैसे कैसे फीचर्स दिए है और इसमें कितना पॉवरफुल बेटरी लगाया गया और यह सिंगल चार्ज में कितना दूर जाएगी आइये जानते है |

डिजाइन और लुक्स

15 अगस्त के इस शुभ अवसर में ओला वालो ने अपनी 3 नयी इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च कर दिया है और तीनो हि काफी शानदार और दमदार दिख रही है बाइक को रोडस्टर सीरीज में लॉन्च किया गया है जिसमे सभी तरह के लोगो का कंपनी ने बखूबी ध्यान रखा है जिसमे ओला की सबसे सस्ती और एंट्री लेवल बाइक जिसकी कीमत सबसे काम है रोडस्टर x , और मिड सेगमेंट में हमें रोडस्टर नाम मिलेगी और सबसे प्रीमियम सेगमेंट में हमें ये बाइक रोडस्टर pro नाम से देखने मिलेगी |
OLA ROADSTER:
ओला रोडस्टर का डिज़ाइन युवा पीढ़ी को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। बाइक का एरोडायनामिक स्ट्रक्चर इसे एक स्पोर्टी लुक देता है, और इसे काफी अलग बनता है जो न सिर्फ देखने में आकर्षक है बल्कि हाई-स्पीड पर अछि स्टेबिलिटी भी बनाए रखेगी। इसके LED हेडलाइट्स, टेललाइट्स और डिजिटल डिस्प्ले इस बाइक को मॉडर्न और फ्यूचरिस्टिक बनाते हैं।

पावर और परफॉर्मेंस

ओला ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक्स में बैटरी के ढेर सारे विकल्प दिए है|
प्रीमियम सेगमेंट रोडस्टर प्रो में 8 और 16kw छमता वाली बैटरी दी गयी है जिसे सिंगल चार्ज करने के बाद 579km की दुरी तय की जा सकती है इसके साथ ही इसमें दी गयी इंजन 53bhp की पावर और 105nm का टॉर्क पैदा करती है |
मिड सेगमेंट रोडस्टर में 3.5,4.5 और 6 kw की बैटरी के विकल्प मिलते है जिस से फुलचार्ज करने के बाद 248km की दुरी तय की जा सकती है |

एंट्री लेवल बाइक रोडस्टर x में हमें 2.5,3.5 और 4.5 किलोवाट की छमता की बैटरी दी गयी है जिस से इस बाइक को फुल चार्ज करने के बाद 200 किलोमीटर की दुरी तय की जा सकती है |
ओला रोडस्टर की बैटरी और मोटर पावर इसके ही इसके चर्चा का विषय बना हुआ है। यह बाइक एक हाई-पावर इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है, जो इसे शानदार एक्सलरेशन और टॉप स्पीड प्रदान करती है।

फीचर्स और टेक्नोलॉजी

ओला की इस बाइक में हमें आल एलईडी लाइट्स का सेटअप डीआरएल यूएसडी फोर्क्स का सस्पेंशन ड्यूल चेंनल स्विचब्ले abs फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक स्पीड लिमिट राइडिंग मोड्स, क्रूज़ कंट्रोल, और एक स्मार्टफोन कनेक्टिविटी सिस्टम। इसका डिजिटल डिस्प्ले न केवल स्पीड और बैटरी लेवल दिखाता है, बल्कि इसमें नेविगेशन और कॉल अलर्ट्स जैसी सुविधाएं भी मौजूद हैं। जो इस बाइक को काफी फुटुरिस्टिक बनता है इसके अलावा, इसमें रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम भी है, जो ब्रेकिंग के दौरान एनर्जी को बैटरी में रिचार्ज करता है।

प्राइस एंड डिलीवरी 

ओला ने अपनी तीनो नयी लॉन्च इलेक्ट्रिक बाइक का प्राइस काफी ज्यादा अट्रैक्टिव रखा है ओला की एंट्री लेवल बाइक रोडस्टर X को 75 हज़ार की एक्स शोरूम के प्राइस में रखा गया है और रोडस्टर जो की मिड सेगमेंट की बाइक है उसका प्राइस 1.05 लाख एक्स शोरूम रखा गया है और जो सबसे प्रीमियम मॉडल है रोडस्टर प्रो उसकी कीमत 2 लाख रखी गयी है इस प्राइस को आगे बदला भी जा सकता है आप बाइक की बुकिंग अपने नज़दीकी शोरूम से ऑनलाइन या ऑफलाइन बुक कर सकते है | इस बाइक्स की डिलीवरी को दिवाली के बाद से डिलीवर किया जायेगा।

 

इसे भी पढ़े :MG Windsor the first EV CUV

1 COMMENTS

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *