NEET MCC COUNSELLING 2024: रजिस्ट्रेशन खुल चुकी है जानिए पूरा प्रोसेस कैसे फॉर्म भरे और एमसीसी की जानकारी
NEET MCC COUNSELLING 2024: रजिस्ट्रेशन खुल चुकी है जानिए पूरा प्रोसेस कैसे फॉर्म भरे और एमसीसी की जानकारी
नीट मेडिकल कॉउंसलिंग कमीटी (MCC) की तरफ से आल इंडिया कोटा MBBS , BDS , B.SC पाठ्यकर्मो में रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 14 अगस्त से शुरू कर दी गयी है परीक्षा की तयारी करने वाले विध्यार्ती ऑनलाइन के जरिये अपने पहली चरण के काउन्सलिंग की फॉर्म भरने के लिए
नीट मेडिकल कॉउंसलिंग कमीटी (MCC) के ऑफिसियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जा कर फॉर्म भर सकते है फॉर्म की आखरी डेट 20 अगस्त तक रखी गयी है | काउन्सलिंग को 4 भागो में बाटा गया है |
4 भागो में बाटा गया है एमसीसी काउन्सलिंग
एमसीसी काउन्सलिंग को 4 भागो में बाटा गया है और आज से प्रथम चरण की कॉउंसलिंग शुरू हो चुकी है और ये लगभग 31 अगस्त तक चलेगी इन चारो चरणों के शेड्यूल कुछ इस प्रकार है |
- प्रथम चरण – 14 अगस्त से 31 अगस्त तक होगी
- द्वितीय चरण – 5 सितम्बर से 22 सेमटेम्बर तक होगी
- तृतीया चरण – 26 सितम्बर से 15 अक्टूबरtak होगी
- चतुर्थ चरण – 16 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक
तीसरे चरण के बाद अंत में चौथी चरण में रिक्त सीटों के स्थानों के लिए काउन्सलिंग का आयोजन किया जाएगी |
कैसे भरे एमसीसी का रजिस्ट्रेशन फॉर्म
- नीट एमसीसी काउन्सलिंग फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले नीट एमसीसी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये
- वेबसाइट के होम में आपको रजिस्ट्रेशन का लिंक दिखेगा उसपर क्लिक करे
- उसपर मांगे गए जानकारी को पूरा करे
- रजिस्ट्रेशन के बाद दिए गए निर्धारित फी को जमा करे
- उसके बाद अपना सीट चॉइस को फील करे
नीट यूजी की राज्य वॉर काउन्सलिंग सम्बंधित आयोजन उसके राज्य के अधिकारी द्वारा तय किया जाता है ये राज्य अधिकारी सरकारी मेडिकल कॉलेज में शेष 85% सीट और राज्य प्रायोजित मेडिकल कॉलेज में 100% सीट भरने का कार्य करते है | नीट एमसीसी अलग अलग राज्यों में अलग अलग होती है
नीट काउन्सलिंग में क्या की जाती है ?
एमसीसी में काउन्सलिंग के अंतर्गत उम्मीदवारों को नीट स्कोर रैंक और उनके द्वारा चुने गए विकल्पों के आधार पर सीट दी जाती है
नीट उग काउन्सलिंग में कौन से रैंक को मन जाता है ?
नीट एमसीसी नीट यूजी परीक्षा में एंट्री उम्मीदवार द्वारा पाए गए अखिल भारतीय रैंक (AIR) को मानी जाती है |
इसे भी पढ़े :NEET Supreme Court :
1 COMMENTS