KHABAR ZABARDAST

Khatron Ke Khiladi Season 14″ में रोहित शेट्टी ने किया बड़ा बदलाव

Khatron Ke Khiladi Season 14″ में रोहित शेट्टी ने किया बड़ा बदलाव:

टीवी की दुनिया का सबसे खतरनाक और बेहद ही पॉपुलर शो खतरों के खिलाडी सीजन 14 आज से शुरू होने वाली है | एक बार फिर हमें खतरों के खिलाडी में हमें कंटेस्टेंट स्टंट और टास्क करते हुए दिखेंगे | रोहित शेट्टी रहेंगे होस्ट इस बार भी हर बार की तरह रोहित शेट्टी ने किया है खुलासा इस बार काफी कुछ मिलेगा देखने को नया | देखते है इस बार शो में क्या नया देखने को मिलता है जान ने के लिए पढ़िए ये रिपोर्ट्स |
Khatron Ke Khiladi Season 14
कुछ ही देर में  होने वाली है शुरू खतरों के खिलाडी सीजन 14 ये शो लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है | इस शो की हर अपडेट मेकर्स दर्शोकों को प्रोमो के जरिये शेयर कर रहे है जिस से ऑडियंस के बिच एक अलग लेवल की हाइप बानी हुई है | ये शो एक ऐस शो है जिसे देखने में लोगो को जितना मजा आता है उतना ही ज्यादा डर भी आता है शो में कंटेस्टेंट को ऐसे ऐसे खतरों से गुजरना पड़ता है जिसमे उनसब की हालत तो ख़राब तो होती ही है | हलाकि शो में सभी तरह के सेफ्टी का पूरा पूरा ध्यान रखा जाता है | इसी बिच शो के होस्ट रोहित शेट्टी जो इस शो को पिछले 10 सालो से होस्ट कर रहे है उन्होंने शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर किया खुलासा जिस से आपलोगो का एक्ससिटेमेंट लेवल और भी ज्यादा बढ़ जायेगा | सोशल मीडिया में चैनल वालो ने कई सारे प्रोमो से दर्शको को ये अपडेट दे रहे है की शो और ज्यादा खतरनाक होने वाला है जिसमे सारे कंटेस्टेंट का बेखौफ अंदाज़ दिख रहा है उम्मीद है ये शो इस बार टीआरपी के सारे रिकार्ड्स तोड़ देगी |

इस बार हो रहा है शो नयी जगह:

पिछले कई सालो से शो एक ही जगह शूट हो रही थी | मगर इस बार सीजन रोमानिया में शूट किया जा रहा है जिसे कहते दिख रहे है शो के होस्ट प्रोमो मे |शूटिंग की शुरुवात मई में ही हो चुकी थी |

कंटेस्टेंट्स दिखायेंगे अपना बेखौफ अंदाज़ :

‘खतरों के खिलाड़ी 14’ में नए चेहरे फिर से धूम मचने के लिए तैयार है | इस बार खतरनाक ही नहीं बल्कि काफी दर्दनाक स्टंट देखने को हमें मिलेंगे | जिन्हे आप सब को भी डर लगने वाला है | शो ने कंटेस्टेंट का नाम तो रिवील तो कर दिया पर शो के होस्ट रोहित शेट्टी ने एक और बड़ा खुलासा कर दिया है इस शो को लेकर और कहा है नहीं होंगे इस बार शो के स्टंट्स रिपीट पिछले कुछ सालो से जो किये जा रहे थे इस बार होगा सबकुछ नया और काफी अलग और लोगो को मिलेगा मौका अपनी डेरिंग शो करने का |

दिखेंगे हमें ये सारे कंटेस्टेंट्स :

खतरों के खिलाडी में इस बार 12 कंटेस्टेंट्स को चुना गया है जिनके काफी कड़ी टक्कर देखि जा रही है हमें शो के प्रोमो में जिस से हमारे अंदर और ज्यादा एक्ससिटेंनेट पैदा कर रहा है |

ये है कंटेस्टेंट्स के कुछ नाम :

1    अभिषेक कुमार
2    सुमोना चक्रवर्ती
3   असीम रियाज़
4    शालीन भनोट
5    अदिति शर्मा
6    कृष्णा श्रोफ
7    करणवीर महरा
8   आशीष मल्होत्रा
9    निमृत कौर अहलूवालिया
10  गशमीर महाजनी
11   शिल्पा शिंदे
12   नियति फ़ातनानी



कौन है इस बार के सबसे महंगे खिलाडी ?

आप सब को बता दे शो में सभी को उनकी पॉपुलैरिटी के अनुसार पैसे मिलते है कहा जाये इस साल के सबसे महंगे खिलाडी की तो बता दे इस शो में बेहद ही चर्चा का विषय बने हुए है असीम रियाज़ जो बिगबॉस 13 से उन्होंने अपनी लोकप्रियता बधाई और वो काफी पॉपुलर हुए और उन्होंने 4 साल के बाद किसी शो में कंटेस्टेंट्स के रूप में फिर से अपना कमबैक कर रहे है असीम रियाज़ ही इस शो के सबसे महंगी खिलाडी है जो की हर हफ्ते का 15-20 लाख चार्ज कर रहे है |

शो कहा देख सकते है ?

खतरों के खिलाडी सीजन 14 को हम सब कॉलर्स चैनल पर शनिवार और रविवार रात को 9;30pm में देख सकते है और इस शो को ऑनलाइन जिओ सिनेमा में भी देखा जा सकता है |

इसे भी पढ़े khatron ke khiladi 14 से क्यों निकले असीम रियाज़ ? रोहित शेट्टी है नाराज़

Exit mobile version