Entertainment

khatron ke khiladi 14 से क्यों निकले असीम रियाज़ ? रोहित शेट्टी है नाराज़

khatron ke khiladi 14 से क्यों निकले असीम रियाज़ ? रोहित शेट्टी है नाराज़

आप सभी को बता दे खतरों के खिलाडी इस बार शो के शुरू होने के पहले से ही चर्चे में बना हुआ है खतरों के खिलाडी कि शूटिंग इस बार रोमानिया में हो रही है बिगबॉस 13 फेम असीम रियाज़ अपने  झगड़ालू स्वभाव के लिए शो में काफी चर्चा का विषय बने हुए है उन्होंने शो की शुरुवात में ही लगभग सभी लोगो के साथ बहस और तीखी बातचीत कर रिश्ते ख़राब कर लिए है | कहा जा रहा है असीम की लड़ाई शो में रहे एक और कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार के साथ हो गयी फिर उस बिच दूसरे और कंटेस्टेंट्स को भी बिच में आना पड़ा लड़ाई इतनी बड़ी थी की फिल्मकार और शो के होस्ट रोहित शेट्टी को भी इस बिच आना पड़ा आइये जानते है क्या है पूरी बात |
khatron ke khiladi 14

खतरों के खिलाडी  शो 2 महीने पहले ही शूट हो  चुकी थी और शो के कंटेस्टेंट्स भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट में अपने तस्वीरो की अपडेट अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिये शेयर कर रहे थे फैंस जितने एक्ससिटेड थे शो को लेकर उतने ही ज्यादा शॉकिंग भी थे खतरों के खिलाडी सीजन 14 शो का आगाज़ ही काफी ज्यादा विवेदो भरा रहा शो के शूटिंग के दौरान शो के पहले ही एपिसोड के दौरान असीम रियाज़ की बड़ी झड़प हो गयी अभिषेक कुमार और शालिन भनोट के साथ और साथ ही कहा जा रहा है असीम ने फिल्मकार और शो के होस्ट रोहित शेट्टी के साथ भी बतमीज़ी कर ली है जिस से शो के होस्ट रोहित शेट्टी ने उन्हें बहार का रास्ता दिखा दिया है |

वहीं, अब इस पूरे फसाद के पीछे की वजह सामने आ गई है

कहा जा रहा है असीम को शो में एक स्टंट दिया गया था परफॉर्म करने के लिए पर वो स्टंट काफी ज्यादा हार्ड था उस शो में असीम के साथ दो और कंटेस्टेंट को मौका मिला था ये टास्क परफॉर्म करने का और वो दोनों भी वो टास्क को करने में असमर्थ रहे जिसे देख कर ये पता चलता है स्टंट सच में काफी ज्यादा हार्ड था वहाँ असीम ने भड़के हुए अंदाज़ में कहा ये स्टंट कोई कम्पलीट नहीं कर सकता है जिसने ये स्टंट कम्पलीट कर लिए उसे मै पैसे दूंगा ये  टास्क इम्पॉसिबल है फिर शो के होस्ट रोहित शेट्टी ने असीम को वीडियोस भी दिखाए साथ ही ये भी बताया की जो भी स्टंट हम यहाँ करने देते है वो पहले खुद शो के टास्क मेकर द्वारा किया जाता है फिर उसे आपसब को करने दिया जाता है इसके बाद भी असीम ने इस बात से सहमति नहीं जताई उसने शो के होस्ट की भी बात नहीं मानी जिस से शो के मेकर्स को उन्हें शो से निकलना पड़ गया |

क्या था टास्क ?

असीम रियाज़ को जो टास्क करने के लिए दिया गया था वो टास्क हवा में लटके हुए कांच की गिलास के बिच से उन्हें एक साइड से दूसरे साइड जाना था बिना किसी सपोर्ट के जो दिखने में आसान लग रहा था पर वो आसान था नहीं जिसमे दिए गए और दो कंटेस्टेंट्स वो लोग भी इस टास्क को करने में असमर्थ दिखे  | ये टास्क असीम को उनके मुताबिक  नहीं लगा तो उन्होंने शो के मेकर्स पर ऊँगली उठा दिया |
khatron ke khiladi 14

क्यों हुआ अभिषेक और असीम के बिच बहस ?

हम शो के प्रोमो में ही देख सकते है दोनों के बिच काफी जोरोशोरों से बहस हो रही थी | असीम ने शो के मेकर्स को कहा की टास्क इस तरह बनाया गया है की परफॉर्म ना कर पाए | इसी बिच असीम पर अभिषेक कुमार कुछ कमेंट कर देते है जो की असीम को अच्छा नहीं लगता है इसी बिच दोनों में काफी बहस हो जाती है जिस से शो को रोक कर शो के मेकर्स और होस्ट दोनों को समझाने लगते है
khatron ke khiladi 14

अदिति शर्मा ने किया असीम के साथ एक पोस्ट

अभी हाल मै ही अदिति शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम में एक पोस्ट शेयर किया जिसमे उनके साथ असीम रियाज़ दिख रहे है जब उन्हें शो से निकाल दिया गया है तो वो कैसे दिख सकते है

तो आपसब को बता दे असीम एविक्ट हुए है या नहीं अभी तक शो के तरफ से किसी भी तरीके के ऑफिसियल अनाउंसमेंट नहीं की गयी है इस बारे में |

इस पोस्ट को भी पढ़े Khatron Ke Khiladi Season 14″ में रोहित शेट्टी ने किया बड़ा बदलाव

 

1 COMMENTS

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *