Gonda Train Accident: गोंडा में पटरी से उतरी ट्रैन:
गोंडा रेलवे स्टेशन से गोरखपुर वाया डिब्रूगढ़ जा रही चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की 14 बोगियां पटरी से उतरकर पलट गईं हुए काफी लोग घायल और हुआ काफी लोगो की मौत आइये जानते है इस घटना को विस्तार में |
एक्सीडेंट का कारण :
उत्तर प्रदेश के गोंडा के पास चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर जाने के वजह से हुए तीन लोगों की मौत और 34 घायल हैं वही कुछ हुए काफी बुरी तरह ज़ख़्मी हालत है काफी गंभीर घायल यात्रियों को लखनऊ वीजा गया इलाज़ के लिए | माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी ने इस घटना को लेकर जो यात्रियों को हानि हुआ है उनको इसके भुगतान के रूप में मदद का निर्देश दिया है उन्होंने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि घायलों को सही चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो। हादसे में मृतकों के परिजनों को दस-दस लाख, गंभीर रूप से घायलों को ढाई-ढाई लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया गया है
घंटा के तुरंत ही बाद पहले तो वहाँ के लोगो ने पालते हुए बोगियों के शीशे को तोड़कर अंदर फसे यात्रियों को भर निकाला और कुछ देर बाद पुलिस कर्मियों ने भी उस घंटा में फसे यात्रियों को निकल कर उनकी मदद की |
100 से ज्यादा थी रफ़्तार :
24 डब्बे वाली इस ट्रैन में AC के 6 डब्बे थे जिनमे से 2 डब्बे पटरी से उतर कर पलट गए इसके बाद AC के 4 और डब्बे भी पलट गए बताया जा रहा है 100kmph से भी ज्यादा थी रफ़्तार
गोंडा मुख्यालय से करीब 18 किलोमीटर दूर मोतीगंज-झिलाही बाजार के बीच में पिकौरा गांव के पास ट्रेन करीब 2.41 बजे पहुंची थी। जहां ट्रेन बेपटरी होकर पलट गई गाड़ी की रफ्तार सौ किमी प्रतिघंटे से अधिक होने के चलते अचानक ब्रेक लगाना प्रमुख कारण रहा। बताया जा रहा है कि इसके बाद ट्रेन के करीब आठ अन्य बोगियां भी पटरी से उतर गईं। शाम तक एसी की दो बोगियां पटरी के नीचे पानी में पड़ी मिली |
ट्रेनों के परिचालनों के साथ ही सुरक्षा बधाई गयी है ट्रेनों के आने जाने की भीड़ को भी नियंत्रण करने को कहा गया है प्रशाशन द्वारा वही स्वस्थ सेवाओं को अलर्ट कर दिया गया गया है
रेल हादसे में बचे सुरक्षित लोगो को जो की हज़ारो से ज्यादा की संख्या में थे यात्रियों को मनकापुर रेलवे स्टेशन वीजा गया उन्हें गोरखपुर देवरिया होते हुए डिब्रगढ़ से जाने वाले यात्रियों को चिकित्सालय तक पहुंचने का इंतेज़ाम किया गया | जिसमें यात्री सवार हुए और उन्हें लेकर ट्रेन रवाना हुई।
मुख्यमंत्री द्वारा उठाये गए कदम :
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा जिले में बृहस्पतिवार को हुए रेल हादसे में अधिकारियों को तत्काल मौके पर जाकर राहत एवं बचाव कार्य तेजी से कराने का निर्देश दिया | वहीं जिला प्रशासन के अधिकारियों को पीड़ितों को हरसंभव मदद मुहैया कराने को कहा साथ ही, नजदीकी जिलों में तैनात एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को भी तत्काल मौके पर जाकर राहत एवं बचाव कार्य के निर्देश दिए गये जिस से लोगो को समय रहते पचाया जा सके |
इसे भी पढ़े Howrah-Mumbai Mail Accident:
1 COMMENTS