EK Waqt tha jab
Entertainment

EK Waqt tha jab Mrunal Thakur thi Virat Kohli ke pyar me pagal: तोड़ी चुप्पी अब कहा बस भी करो

मृणाल ने  तोड़ी चुप्पी अब कहा बस भी करो

मृणाल जब वह अपने आने वाली फिल्म जेर्सी जो की क्रिकेट के ऊपर ही फिल्माया गया है उस मूवी के इंटरव्यू के दौरान उन्होंने रिपोर्टर को दिए हुए एक इंटरव्यू में कहा था EK Waqt tha jab Mrunal Thakur thi Virat Kohli ke pyar me pagal: मृणाल ने बताया कि वो क्रिकेट की तरफ उनकी कोई खास दिलचस्पी नहीं थी | उन्होंने कहा वो क्रिकेट अपने भाई के वजह से देखना शुरू की क्यों की उसका भाई काफी दिलचस्पी रखता था क्रिकेट में और उसका भाई क्रिकेट का बहुत बड़ा फैन था और वो उसके साथ स्टेडियम में मैच देखती थी |

मृणाल के कर्रिएर की शुरुवात

मृणाल ठाकुर ने अपने कर्रिएर कि शुरुवत छोटे परदे डेली सोप ‘ये खामोशियाँ’ 2012 में अपना कर्रिएर की शुरुवात की फिर उन्होंने 2014 में उसके बाद उन्हें एक और डैली सोप में काम मिला जो की काफी ज्यादा पॉपुलर भी था वहाँ से मृणाल को एक अलग पहचान मिलने की शुरुवात हुई हलाकि वो उस सीरियल में लीड करैक्टर नहीं थी इसके बावजूद भी लोगो ने उन्हें काफी पसंद किया उन्हें इस सीरियल में बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड भी मिला था |

फिर उन्होंने अपना लक छोटे परदे से हटाकर  बड़े परदे के तरफ मोड़ने की छोटी से शुरुवात की उनका हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू लव सोनिआ जो की 2018 में रिलीज़ हुई थी ये फिल्म परदे पे ज्यादा कमाल नहीं कर सकी उसके बाद उन्हें एक छोटा सा रोल मिला जो की बिओग्रापीकल मूवी super30 थी जिसमे उनके अपोजिट ‘the grick god “Hritik Roshan” थे जिस मूवी ने अच्छी खासी कमाई की और सारे रिकार्ड्स तोड़ दिए इस मूवी के बाद उन्हें  रिकग्निशन मिलना शुरु हुई फिर उनके बाद उन्होंने बाटला हाउस जैसे मूवी में काम किया | इतने सारे बड़े बड़े मूवीज में काम करने के बाद भी उन्हें वो सफलता नहीं मिल रही थी जो उन्हें चाहिए थी उसके बाद उन्होंने अपना लक साउथ की फिल्मो में आज़माने की कोसिस की जहां उन्होंने 2022 में आयी सीतारमण और 2023 में आयी ‘hi Nanna’ जैसे ब्लॉकबस्टर मूवी की अपार सफलता ने उन्हें एक अलग मुकाम दे दिया और आज वो बॉलीवुड की तमाम बड़े बड़े एक्ट्रेस के साथ उनकी मूवी आ रही है जिसमे उनकी एक्टिंग की लोग काफी तारीफ करते हुए नज़ार आते है |
EK Waqt tha jab

अर्ली लाइफ

मृणाल का जन्म 1 अगस्त 1992 में महाराष्ट्र के मराठी बोलने वाले मिडिल क्लास परिवार में हुआ था उन्होंने अपनी स्कूलिंग ‘st joseph’s convent school जलगाओं और vasant vihar high school नियर मुंबई से की उन्होंने ‘KC COLLEGE’ से अपनी ग्रेजुएशन को बिच में ही छोड़ कर अपना रुख टेलीविज़न की ओर कर लिया |

मृणाल की अपकमिंग प्रोजेक्ट्स :

हाल में ही मृणाल की एक मूवी आयी थी साउथ के सुपरस्टार विजय देवरगोंदा के साथ पर वो बॉक्सऑफिस में ज्यादा कमाल नह दिखा पायी अब मृणाल अपने अगले प्रोजेक्ट्स में काफी व्यस्त है कहा जा रहा है वो अपनी अपकमिंग मूवी son ऑफ सरदार में अजय देवगन के अपोजिट दिखने वाली है उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा को रेप्लस कर दिया है पार्ट 1 में वो थी इस मूवी में अब कहा जा रहा है मृणाल ने उन्हें रेप्लस कर दिया है |

क्यों बानी वो चर्चा का विषय

हाल में ही मृणाल अपने पुराने दिए हुए इंटरव्यू को लेकर चर्चा में बानी हुई है जिसमे उन्होंने कहा था की ‘ एक वक्त था जब मै विराट कोहली के प्यार में पागल थी ‘ आप सबको बता दे ये बात तब की है जब वो शहीद कपूर के साथ जेर्सी मूवी की प्रमोशन में आयी थी रिपोर्टर्स ने ये सवाल इस लिए पूछा क्यों की जेर्सी मूवी भी क्रिकेटर की स्टोरी पे ही फिल्मायी गयी थी वह एक क्रिकेट फिल्म का हिस्सा बन पायी इस बात से वो बहुत ही ज्यादा खुश है |
अब मृणाल का कहना है वो काफी ज्यादा नाराज़ है मीडिया से इस चीज़ को चर्चा में लाने की वजह से उनका कहना है ये पहले की बात है अब इस बात को अभी उठा कर किसी भी तरह का कोई फायदा नहीं है | उन्होंने कमेंट में लिखा है “stop it ok” बात से लग रहा है वो काफी ज्यादा नाराज़ है इस बात को लेकर मीडिया से और उन्होंने अपने इस कमेंट से ये जताया है की वो बिलकुल खुश नहीं है |

इसे भी पढ़े : ‘Virat Kohli’ kyu Mukesh Ambani के बेटे के शादी में नहीं गए

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *