News

Dhruv Rathee कितना कमाते है ? NETWORTH

Dhruv Rathee कितना कमाते है ?

मोदी सरकार को तानाशाह बोलने वाले ध्रुव राठी इनदिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में बने हुए है | ध्रुव राठी अक्सर अपने बेबाक अंदाज़ से वीडियो में बोलने के वजह से काफी ज्यादा सुर्खियों में बने रहते है और यही वजह है भारत में कुछ लोग इन्हे पसंद करते है और कुछ लोग इन्हे पसंद नहीं करते है |  आप को बता दे ध्रुव राठी के यूट्यूब पर 23.6 मिलियंस सब्सक्राइबर है | और इनकी वीडियोस काफी ज्यादा वायरल होती है | ध्रुव राठी की वीडियोस मोदी सरकार के निन्दओ से भरी रहती है जो की उन्हें सुर्खियों में बनाये रखता है | उन्होंने अपनी एक वीडियो में भारत को नार्थ कोरिया के साथ तुलना भी कर दिया था और उन्होंने कहा था भरत भी डिक्टेटरशिप की ओर बढ़ रहा है जिसका फायदा विपक्ष के लोगो ने खूब उठाया था |
Dhruv Rathee

 

आइये जानते है कौन है ध्रुव राठी ?

ध्रुव राठी एक यूटूबेर है ओर एक कंटेंट क्रिएटर है | इनकी वीडियोस ज्यादातर राजनीती , सामाजिक मुद्दों , पर्यावरण तथा अन्य किसी भी प्रकार की घटनाओ का वर्णन के विषय के बारे में होता है | ध्रुव राठी का जनम 8 अक्टूबर 1994 में हरियाणा के रोहतक में हुआ था अभी फ़िलहाल ये 29 वर्ष के है| ध्रुव के पिता एक साधारण बिजनेसमैन है और उनकी माता स्कुल के टीचर है और ध्रुव का एक छोटा भाई भी है  और वे सभी दिल्ली में रहते है |
ध्रुव ने अपनी पढाई हरियाणा से की है और कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र और राजनैतिक विज्ञानं में किया है | इसके बाद ध्रुव ने ब्राज़ील में जा कर मेकानिकल इंजीनियर की डिग्री भी हासिल की है | उसके बाद उन्होंने कुछ नया करने का सोचा और उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लेकर यूट्यूब के जरिये अपनी वीडियोस को अपलोड करने लगा जिस से उनकी वीडियोस धीरे धीरे लोगो को अच्छी लगने लगी और वायरल होने लगी धीरे धीरे उनके यूट्यूब में सब्सक्राइबर भी बढ़ गए और आज वो एक कामयाब यूटूबेर है |

ध्रुव राठी की वाइफ:

ध्रुव राठी की वाइफ का नाम जुली एचबीआर है और उनसे इनकी मुलाकात 2014 में हुए थी दोनों ने एक दूसरे को 7 साल डेट करने के बाद शादी कर ली और उनकी पत्नी की बात करे तो वो 8 फ़ेरबरी 1997 को उनका जन्म हुआ था वो अभी 27 वर्ष की है और दोनों इस वक्त जर्मनी में रह रहे है |

Dhruv Rathee

ध्रुव राठी नेटवर्थ:

जर्मनी में रहने वाले बेबाक अंदाज़ में सभी तथ्यों को ले कर बात करने वाले यूटूबेर ध्रुव राठी की गिनती यूट्यूब जगत के बड़े बड़े यूटुबेरस में आती है ये अपने यूट्यूब से महीने का  50 लाख से ज्यादा अकमते है और यही एक मात्र इनका इनकम सोर्स नहीं है ये यूट्यूब के अलावा अन्य सोशल मीडिया प्रोमोशंस तरह तरह के तरीको से काफी ाचा रेवेनुए घेरते कर लेते है इनका नेटवर्थ 58cr है जो की इन्हे तमाम पैसे वाले यूटुबेरस की लिस्ट में शामिल करता है |

इसे भी पढ़े :Who is Sourav Singh Rajput ?

1 COMMENTS

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *