Delhi Rain News:
News

Delhi Rain News: बारिश से बह रही है राजधानी हुए 2 लोगो की मौत

Delhi Rain News: बारिश से बह रही है राजधानी हुए 2 लोगो की मौत

भारत की राजधानी दिल्ली में बुधवार से ही हो रही ही भीषण बारिश डूबी हुए है पूरी दिल्ली और कई लोगो की गयी है जान | जो इलाके दिल्ली के पॉश इलाके में आते है वो भी डूबे हुए है बीते कुछ दिनों से उसम गर्मी से दिल्ली काफी बेहाल थी जिसके बाद बारिश ने इस उसम गर्मी से तो बहार निकला मगर दूसरी तरफ ये बारिश राजधानी के आफत भी बन गयी सबसे ज्यादा बारिश दिल्ली के मयूर बिहार में हुई है यहाँ बारिश ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है 119 मिमी वर्षा हुई है महज सिर्फ तीन घंटो में ही ये  दिल्ली को डूबा गयी | बारिश करीब 30 मिनट तो लोगो की रहत बानी उसम गर्मी से लकिन ये बाद में समय के साथ आफत में भी बदल गयी | तथा सरकार से स्कूल और कॉलेज को बंद रखने का भी निर्देश जारी कर दिया है |
Pune Rain News:

लोगो की गयी जाने और हुए कुछ लोग घायल:

दिल्ली के गाज़ीपुर इलाके से एक न्यूज़ निकल कर सामने आ रही है की एक 22 साल की महिला जिसका नाम तनूजा बताया जा रहा है वो अपने तीन साल के बच्चे के साथ अपने घर की हफ्ते भर की रासन लेने गयी थी वहाँ उन्दोनो की बारिश के वजह से  पैर फिसल जाने से वो दोनों नाले में गिर जाते है जिसके बाद कुछ वक़्त बाद लोग कोसिस करते है उनलोगो को निकलने की मगर वो दोनों को नहीं निकल पाए फिर वहाँ के अधिकारियो की मदद से दोनों को गोताखोर की मदद से क्रेन की मदद से दोनों को निकला गया फिर वहाँ से दोनों को लाल बहादुर हॉस्पिटल ले जाया गया लकिन वहाँ डॉक्टर के देखने तक वो लोग की जाने चली गयी थी |

वहाँ एक और खबर सामने आयी की दिल्ली सब्जीमंडी के आस पास एक मकान देहने से एक व्यक्ति बहुत बुरी तरह से ज़ख़्मी हो जाते है |
दिल्ली ‘NCR’ में एक और मामला सामने आता है जहां बुधवार शाम थाना नॉलेज पार्क छेत्र के अंतर्गत आये ‘pump up arena’ नाम की जिम की छत गिरने से 2 लोग काफी बुरी तरह से ज़ख़्मी हो जाते है सरकार ने पहले येलो अलर्ट किया था उसको हटा कर अब सरकार ने रेड अलर्ट कर दिया है |
बारिश ने आज पूरी दिल्ली को हिला कर रख दिया है |

कैसा रहेगा मौसम:

मौसम विभाग का कहना ही गुरुवार को पुरे दिन माध्यम बारिश होती रहेगी और किसी किसी जगह तेज़ बारिश हो सकती है | सरकार ने येलो अलर्ट से हटा कर रेड अलर्ट ऐलान कर दिया साथ ही स्कूल और कॉलेज दोनों को ही बंद करने को कहा गया है |

RAU’s कोचिंग सेंटर में हुआ हादसा:

दिल्ली के जिस जगह ‘RAU’ कोचीन सेंटर स्थित है उस जगह अभी बारिश के वजह से हम सब को जलभराव दिख रहा है ये वही जगह है जहा बारिश के वजह से 3 छात्रों की मौत हुई थी | कुछ दिन पहले की बात है मौत होने के बाद भी यहां का हाल ऐसा ही है किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं हो रहा है | प्रोटेस्ट कर रहे छात्रों ने कहा की पुलिस को इस पर कड़ी करवाई करनी चाहिए पर पुलिस यहाँ से सारे स्टूडेंट्स को हटाने में ही लगी हुए है | उस इलाके में फ़िलहाल कमर तक पानी आ गया है प्रोटेस्ट कर रहे छात्रों ने कहा इसे ठीक नहीं किया गया तो यहां लोग डूब के मरने वाली स्तिथि में आ जायेंगे लकिन पुलिस विभाग द्वारा इस्पे किसी भी तरह की कोई करवाई नहीं की जा रही है उल्टा पुलिस छात्रों को मरने पीटने में ही लगी हुए है | छात्रों को कहना है की हम ये प्रोटेस्ट इस लिए कर रहे है की हम नहीं चाहते ऐसे स्तिथि दुबारा आये पर इसे ठीक नहीं किया जा रहा है |

इसे भी पढ़े सम्बंधित खबर –Pune Rain News: पुणे में हुआ बारिश से बुरा हाल:

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *