Ambani के घर शादी में John Cena ने किया पंजाबी गाने पर किया डांस
News

Ambani के घर शादी में John Cena ने किया पंजाबी गाने पर किया डांस,

Ambani के घर शादी में John Cena ने किया पंजाबी गाने पर किया डांस,

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट आज सात फेरे ले चुके है । धूम-धड़ाका के साथ अनंत अंबानी अपनी बारात लेकर गए । इस बारात में कई सारे बिदेशी मेहमान भी इस अनोखे उत्सव पर शामिल हुए  उनमे से एक WWE के महान रेसलर जॉन सीना भी उस शादी के शुभ मौके पे शामिल थे जो की पहली बार देसी अवतार में दिखे और अपने फैंस को किया शॉक अपने डांस के स्टेप्स से लगाए मौके पे चार चाँद जिसका  वीडियो काफी सुर्खियों में है इनदिनों

Ambani के घर शादी में John Cena ने किया पंजाबी गाने पर किया डांस
बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) आज बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) के साथ अपनी जिंदगी का नयी सुरुवात करने जा रहे हैं। कपल सात साल की डेटिंग के बाद अपने रिश्ते को नये पड़ाव पर ले जाने के लिए एकदम तैयार है।

फरवरी में ही इनदोनो की शादी के फंक्शन शुरू हो गये थे जो काफी चर्चा का पात्र भी बना हुआ था |  जामनगर में ग्रैंड प्री-वेडिंग फंक्शन के बाद तो जैसे जामनगर लोगो के बिच 1 प्रीवेडिंग  पार्टी का मुख्या प्लेस के तोर पर लोगो के बिच विकसित होने लगा विसिटोर्स की संख्या में काफी बृद्धि देखने को भी मिली इनदोनो के प्रवेद्डिंग के बाद जामनगर में आखिर में यूरोप में क्रूज़  पार्टी हुए | इसके बाद 5 जुलाई से कपल की शादी की रस्में शुरू हो गई थीं और आखिर वो समय आ ही गया जब दोनों एक दूसरे के साथ सात फेरो के बंधन में बांध गए  |


अनंत-राधिका की शादी में शामिल जॉन सीना :

अनंत और राधिका की शादी जिओ वर्ल्ड सेंटर की सबसे बड़ी और महंगी शादी है इस देश में भारत के सभी बड़े बड़े दिग्गज ही नहीं बल्कि विदेश से भी बड़े बड़े दिग्गज आये थे। किम कार्दशियन, ख्लो कार्दशियन और रेमा जैसे इंटरनेशनल स्टार्स भी शादी में शामिल हुए और सितारों से रोशन था मोहोल। WWE रेसलर और एक्टर जॉन सीना (John Cena) भी शामिल हुए थे। उनका एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर आग लगा रहा है।

 

देसी अवतार में दिखे जॉन सीना :

Ambani के घर शादी में John Cena ने किया पंजाबी गाने पर किया डांस
जॉन  सेना अनंत और राधिका की शादी में बिकुल सिंपल और देसी अंदाज़ में दिखे जॉन सीना ने शादी में आसमानी शेरवानी पहन लोगो को हिंदी ट्रेडिशन की यद् दिला दी मुकेश अंबानी ने शादी में उनका मेहमान के रूप में  जोरदार स्वागत किया था। वह चारों ओर छाये हुए हैं।


अनंत की शादी में डांस करते दिखे जॉन सीना :

जॉन सीना  ने अनंत अंबानी की शादी में बाराती बनकर जमकर डांस किया है। उनका क्लिप सामने आया है, जिसमें वह इंडियन ड्रेस में नज़र आ रहे है और भंगड़ा करते हुए दिख रहे है | भांगड़े और पंजाबी गाने पर जमकर डांस करते दिख रहे हैं। वीडियो में दूल्हेराजा अनंत अंबानी, नीता अंबानी और बाकी बॉलीवुड सितारे भी जमकर नाचते दिखे शादी के अवसर पर। उनका क्रेजी डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

इसे भी पढ़े :‘Virat Kohli’ kyu Mukesh Ambani

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *