NEET Supreme Court
News

NEET Supreme Court : नीट यूजी मामले में सुनवाई टली, 18 जुलाई तक सुप्रीम कोर्ट सुना सकता है फैसला |

NEET Supreme Court : नीट यूजी मामले में सुनवाई टली, 18 जुलाई तक सुप्रीम कोर्ट सुना सकता है फैसला |

नीट यूजी परीक्षा में हुई गड़बड़ियों के चलते एग्जाम रद्द कर दोबारा कराने ( NEET RETEST ) की मांग वाली कई याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को सुनवाई बदल । अदालत अब इस मामले की सुनवाई 18 जुलाई 2024 को करेगी। अदालत ने दोबारा परीक्षा कराने की मांग कर रहे याचिकाकर्ताओं को केंद्र और एनटीए द्वारा दायर शपथ पत्र (Affidavit) पर अपने जवाब दाखिल करने का भी समय दिया है। गुरुवार को कहा कि मामले के कुछ पक्षकारों को केंद्र और एनटीए द्वारा दायर शपथ पत्र (Affidavit) नहीं मिले हैं और उन्हें बहस से पहले अपने जवाब तैयार करने की जरूरत है। एनटीए, सरकार और सीबीआई ने माना है कि पेपर लीक हुआ है इसलिए 18 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट बड़ा फैसला सुना सकता है। एक दिन पहले बुधवार को केंद्र सरकार की ओर से नीट पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट में शपथ पत्र (Affidavit) दायर किया गया है। शपथ पत्र (Affidavit) में कहा गया है कि नीट-यूजी परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली नहीं हुई। केंद्र सरकार की ओर से कहा गया है कि वह नीट एग्जाम फिर से कराने के पक्ष में नहीं है।
NEET Supreme Court
शपथ पत्र (Affidavit) के अनुसार सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि दोषी छात्र को कोई लाभ न मिले। सुप्रीम कोर्ट में दायर इस शपथ पत्र (Affidavit) में केंद्र सरकार की ओर से कहा गया कि जुलाई 2024 के तीसरे हफ्ते से काउंसलिंग शुरू होगी। इस दौरान अगर पाया जाता है कि किसी भी छात्र ने गलत तरीके से परीक्षा पास की है तो उसका परीक्षा परिणाम रद्द कर दिया जाएगा। नीट यूजी मामले में केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामे में कहा कि आईआईटी मद्रास के डेटा एनालिटिक्स कोई असामान्यता या बड़े पैमाने पर धांधली नहीं हुई |

 

आपको बता दे की मामले की जानकारी के लिए सुप्रीम कोर्ट ने 8 जुलाई 2024 सीबीआई और एनटीआर से पेपर लीक होने का समय और एग्जाम के बिच का गैप के बारे में जानकारी का प्रस्तवाव माँगा है इस बीच एनटीए ने भी सुप्रीम कोर्ट में शपथ पत्र (Affidavit) दिखाया है |

NEET Supreme Court : कहीं दोबारा परीक्षा कराने का मांग

NEET Supreme Court : एनटीए, सरकार और सीबीएसई मान चुके हैं कि पेपर लीक हुआ है हालांकि वो स्थानीय स्तर पर हुआ है। बड़े स्तर पर नहीं। सरकार का कहना है कि पूरे देश में परीक्षा रद्द नहीं होनी चाहिए। उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को कहा था कि यदि नीट-यूजी 2024 की शुचिता नष्ट हो गई है तो दोबारा परीक्षा का आदेश देना होगा

NEET 2024 : नीट पेपर लीक में दो बड़ी गिरफ्तारी, पटना से सनी और रंजीत को CBI ने किया गिरफ्तार

NEET 2024 hearing live : नीट मामले पर सीबीआई की जांच कर रही टीम ने पटना से इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया जिसमे एक का नाम सुनी कुमार और दूसरा का नाम रंजीत कुमार है । जब की सनी नालंदा के रहने वाले है और रंजीत गया के जबकि रंजीत गया के रहने वाले है ।

NEET 2024 : पटना से बाहर बड़े स्तर पर नहीं हुआ है पेपर लीक


 

NEET 2024  :  एनटीए ने कहा है कि पटना के 12 केंद्रों से केवल 175 और गोधरा के दो केंद्रों से 8 अभ्यर्थी ही नीट यूजी परीक्षा में 640 या उससे अधिक अंक प्राप्त करने में सफल रहे। जांच के दायरे में आए गोधरा के केन्द्रो में भी किसी भी परीक्षा देने वाले विद्यार्थी 680 से ज्यादा  अंक लेन में असमर्थ रहे और पटना केंद्रों से केवल 35 उम्मीदवारों ने यह स्कोर प्राप्त किया। एनटीए ने दावा किया है कि नीट का पेपर सिस्टेमैटिक लीक नहीं हुआ है। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक एनटीए ने कहा है कि उसके डेटा विश्लेषण से पता चलता है कि पटना से बाहर बड़े लेवल पर पेपर लीक का कोई बड़ा सुबूत नहीं मिला है अब तक ।
NEET Supreme Court

NEET  : नीट पर बोले केंद्रीय मंत्री

इस मामले पर हमें निराशा जताते हुए दिखे केंद्रीय मंत्री इंद्रजीत सिंह और कहा कुछ करना पड़ेगा वरना जनता और युवाओ का भरोसा उठ जाएगा प्रशासन पर से

NEET UG :आईआईटी से कराया नीट रिजल्ट का विश्लेषण

NEET UG: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने नीट परीक्षा परिणाम के डेटा के विश्लेषण के लिए आईआईटी मद्रास से मदद मांगी थी। आईआईटी मद्रास ने साल 2023 व 2024 के शहरवार डाटा के सबसे शीर्ष पर 1.4 लाख वाले रंको को शामिल किया गया है और ये परिक्षण ये बताने के लिए शक्षम था की किसी शहर या परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने वाले विद्यार्थी को गड़बड़ी का लाभ मिला लकिन परिक्षण कमेटी ने ये साबित किया ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है किसी खास शहर या केंद्र में बड़े पैमाने पर बच्चों को असाधारण अंक नहीं मिले हैं। यह जरूर सामने आया कि छात्रों के अंकों में भरी असमानताएं दिखाई दी गयी है । यह रेंज 550 से 720 के बीच है। लेकिन, इसके लिए पाठ्यक्रम में 25 फीसदी की कटौती को श्रेय दिया जा सकता है। है। साथ ही, उच्च अंक पाने वाले छात्र विभिन्न शहरों और केंद्रों में फैले हैं। इसके साफ संकेत हैं कि उच्च अंक मिलने में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है।

NEET UG: नीट परीक्षा रद्द करने से लाखों छात्रों का भविष्य हो सकता है संकट में

NEET : सर्कार  द्वारा  कहा गया है परीक्षा रद्द करने से लाखों छात्रों का भविष्य संकट में पड़ सकता है। इसलिए परीक्षा रद्द करने की जरूरत नहीं है। वहीं याचिकाकर्ताओं ने कहा, प्रश्नपत्र लीक होने से परीक्षा की शुद्धता भांग हुए है

NEET Supreme Court
NEET 2024 : नीट यूजी मामले में सुनवाई की तारिक में बदलाव

NEET  : सुप्रीम कोर्ट ने नीट यूजी मामले की सुनवाई टाली। याचिकाकर्ताओं को केंद्र और एनटीए द्वारा दायर शपथ पत्र (Affidavit)  पर अपने जवाब दाखिल करने का समय दिया गया है।

इसे भी पढ़े  :NEET MCC COUNSELLING 2024: रजिस्ट्रेशन खुल चुकी है जानिए पूरा प्रोसेस कैसे फॉर्म भरे और एमसीसी की जानकारी