MG Windsor the first EV CUV: बचाएगी आपके बहुत पैसे नेक्सॉन EV है खतरे में
MG मोटर्स भारत में अब काफी पॉपुलर हो चुकी है लगभग इस कंपनी ने भारत में हर सेगमेंट की कार को लॉन्च कर दिया है भारतीय बाजार को समझना काफी मुश्किल है अगर हम बात करे कार्स के मामले में तो भारत में हमें हर तरह के मौसम हर तरह के सड़के भारत में देखने को मिलती है कही रास्ते काफी अच्छे है तो कही रास्ते बहुत ही ज्यादा ख़राब यहाँ भारत में हर तरह के लोग भी बास्ते है जिनकी जरूरते अलग है और उनके इस्तेमाल का तरीका भी इसलिए भारत बाजार को कार्स के मामले में समझ पाना हर मोटर कार्स कंपनी के लिए एक चुनौती सा है |
इसी बिच MG मोटर कंपनी ने अपनी एक नयी कार को लॉन्च कर दिया है ये एक ‘cuv’ कार होने वाली है | MG ने इस कार को पहले ही भारत के बहार लॉन्च कर दिया है जिसे सभी क्लाउड EV के नाम से जानते है जो की दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ आती है आइये देखते है इसके टीज़र की एक झलक
कैसे पड़ा इस कार का नाम
काफी दिलचस्प है इस नाम के पीछे की कहानी पहले सभी को लग रहा था की MG जिस गाड़ी को लाने वाले है उसका नाम क्लाउड EV ही होगा क्यों की ये कार पहले ही विदेशो में इस नाम से बिक रही है पर MG वालो ने यहाँ चालाकी की और नाम बदल कर इस प्रोडक्ट को इंडिया में लॉन्च करने का सोचा यह एक क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल ‘CUV’ है MG वालो ने ये नाम ब्रिटेन के विंडसर कैसेल के नाम पे रखा है ब्रिटेन के विंडसर नमक जगह पे एक किला है जिसका नाम कैसेल है जो की एक ब्रिटिश फॅमिली का एक रॉयल रेजिडेंट है |
MG Windsor EV कितना देती है ?
MG वालो ने इसका टीज़र लॉन्च किया है जिसमे हम इसके लुक्स को अच्छे से देख पा रहे है कार काफी ज्यादा शानदार दिख रही है कप्म्पनी का कहना है ये एसयूवी और सेडान का मिक्सचर है क्यू की भारत में बहुत से लोगो को सेडान अच्छी लगती है क्यों की उसमे सिटींग कम्फर्ट काफी ज्यादा अच्छा मिल जाता है जो काफी आरामदायक होता है मगर सेडान कार्स की ग्राउंड क्लीरेंस काफी काम होती है जो की भारत के सभी सड़को के लिए उतनी ज्यादा अच्छी नहीं मानी जाती है |लकिन एसयूवी कार्स में आपको ग्राउंड क्लीरेंस अच्छी मिल जाती है जहा भारत में बने सभी तरह के बंपर्स के लिए ये सुफ्फिशन्ट होती है इसलिए कंपनी ने इस बार इनदोनो का मिक्सचर कर भारतीय बाजार में लोगो को कुछ नया देने की शुरुवात की है जो की कम्फर्ट में सेडान के तरह होगी और ग्राउंड क्लेरेन्स अच्छा होने के वजह से भारत के सभी सड़को तथा बंपर्स के लिए काफी अच्छी होगी और कंपनी यह दवा कर रही है की ये कार एक बार फुल चार्ज होने के बाद 450km तक चल जाएगी जो की काफी अच्छी माइलेज है इस सेगमेंट में जो की आपके बहुत सारे पैसे बचा भी देंगी पेट्रोल के कंपरीसन तो ये भारत के क्रॉसओवर लवर्स के लिए अच्छा विकल्प हो सकती है |
MG Windsor EV स्पेसिफिकेशन
ये कार 2 बेट्टेरी पैक के साथ आती है जो की इसे बाकि इलेक्ट्रिक कार से अलग बनती है इसमें पहला बेटरी 37.9kwh का है जो की कंपनी द्वारा बताया जा रहा है ये बेटरी सिंगल चार्ज में 360km की दुरी तय करेगी और दूसरी बेटरी जो की 50.6kwh का है जो की कंपनी द्वारा बताया जा रहा है सिंगल चार्ज में यह 460km का माइलेज देगी जो की काफी बढ़िया है | लॉन्च के बाद इसका मुकाबला भारत में पहले से मौजूद इलैक्ट्रिक कार्स जैसे नेक्सॉन EV और महिंद्रा xuv400 ev के साथ होने वाली है |
आखिर क्यों सारे कम्पनिया है ev बनाने में
भारत के साथ साथ कही और देश भी धीरे धीरे अपने देश को पोल्लुशण से बचने के लिए तथा कम खरच में बेहतर दुरी तय करने जैसे रास्तो में काम कर रही है जिस से हम देख सकते है भारत हो या कोई और देश हर कोई इलेक्ट्रिक कार्स की तरफ बढ़ रही है क्यू की आने वाले वक्त में ev का दौर होने वाला है जहा धीरे धीरे हम पेट्रोल और डिसल कार्स काम देखने को मिलेंगे |
इसे भी पढ़े :TATA CURVV: को लेकर हुआ इंतज़ार ख़तम:
2 COMMENTS