KHABAR ZABARDAST

6 upcoming cars in August 2024 :अगर आप लेने का सोच रहे है तो कर लीजिये थोड़ा इंतज़ार

6 upcoming cars in August 2024 :अगर आप लेने का सोच रहे है तो कर लीजिये थोड़ा इंतज़ार

अगर आप भी अपने लिए एक अच्छी गाड़ी लेने का प्लान कर रहे है तो ये आपके लिए ही है आज हम आपको बताने जा रहे है इंडिया में आने वाली 6  ऐसी गाड़िया जिसके लिए आपको एक बार जरूर रुकना चाहिए | और हम यहां आपको कार के स्पेसिफिकेशन्स , फीचर्स , डिज़ाइन और कम्पटीशन के बारे में बताने वाले  है |

इस लिस्ट में काफी अलग अलग कार्स है जिसे देखना आप पसंद करेंगे कुछ कार्स के बारे में आप सभी को पहले से पता होगा और कुछ कार्स आपके लिए नयी होंगी इस लिस्ट में आपको off-roading से लेकर एसयूवी ,कूपे , जैसी कार्स भी देखने को मिलेंगे अगर आप प्लान कर रहे है एक कार लेने का तो एक बार जरूर कर लीजिये इंतज़ार इन 6 गाड़ियों का |

१। NISSAN X-TRAIL:

निसान की मोस्ट एन्टिसिपेटेड कार निसान x-trail जिसकी बुकिंग्स इंडिया के अंदर ओपन हो चुकी है ये कार इंडिया में ‘completely build unit’ यानि (CBU) के तौर पर इंडिया में आएगी जिस से इसका प्राइस काफी ज्यादा होने की उम्मीद है जिसकी वजह से हमें ये कार इंडिया में 30-35 लाख के बिच देखने को मिल सकती है |इंडिया के अंदर ये गाड़ी लुक्स में काफी ज्यादा अच्छी होने वाली है

Engine Type

निसान x-trail के अंदर हमें 1.5 लीटर वेरिएबल कम्प्रेशन टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जायेगा हाइब्रिड के साथ में ये इंजन हमें 163ps की पावर और 300nm की टॉरक्व प्रोवाइड करेगा |
अगर माइलेज की बात करे तो ये हमें 13kmpl की माइलेज देगी ऐसा कंपनी द्वारा बताया जा रहा है

Exterior and Interior

इस गाड़ी का ओवरआल एक्सटेरिएर काफी ज्यादा प्रीमियम होने वाला है इस सेगमेंट की कार्स से गाड़ी के अंदर हमें ‘वी मोशन ग्रिल, 20inchs के एलाय व्हील्स, एलईडी हेडलाइट्स जैसे तमाम फीचर्स  देखने को मिलने वाले है |

इस कार की इंटेरियर में हमें लेदर सीट्स, पुश स्टार्ट बटन, पनारोमिस सनरूफ, कीलेस एंट्री, 20inch का इंफोटेनमेंट सिस्टम,  360 कैमरा जैसे फीचर्स देखने को मिलने वाला है |

Competition

ये कार इंडियन  मार्किट में कम्पीट करेगी वोल्क्सवैगन की तिगुआन, स्कोडा की कोडिअक , और हुंडई की टक्सन  से ये देखना दिलचस्प होगा ये कार कितना वैल्यू फॉर मनी बन पति है इंडियन मार्किट में |

२।  TATA CURVV

टाटा करवव ये काफी मॉडर्न और एडवांस्ड फीचर्स के साथ भारत में आने वाली है जो की इंडियन मार्किट में 18-24 लाख के बिच इसकी प्राइस राखी जा सकती है ये एक कूपे शेप कार होने वाली है जो अभी की सबसे नयी ,अलग और एडवांस्ड फीचर्स के साथ आने वाली है इंडियन मार्किट में टाटा करवव के अंदर काफी हाई-परफॉरमेंस इंजन होगी जो की हमें काफी जबरदस्त पावर और टॉर्क फिगर देगी |

 

Engine Type

यह कार हमें 3 इंजन ऑप्शन के साथ मिलने वाली है जिसका परफॉरमेंस काफी ज्यादा शानदार होने वाला है |


Exterior and Interior

यह एक कूपे शेप कार होगी जिसका डिसीजन काफी एडवांस्ड होने वाला है

इंटेरियर में ये कार हमें फुल्ली डिजिटल इंट्रूमेंटल ,10.5 की इंफोटेनमेंट सिस्टम , पनारोमिस सनरूफ , 360 कैमरा और A-DAS जैसे फीचर्स भी देखने को मिलने वाले है

Competition

ये कार इंडियन मार्किट में कम्पीट करेगी किआ सेल्टोस , हुंडई क्रेटा  जैसे कार्स से जो अपने सेगमेंट में काफी बिकती है |

३। MAHINDRA THAR ROXX

इंडिया में थार लवर्स की खुसी बढ़ने वाली है क्यों की इसी महीने महिंद्रा अपनी 5 डोर्स और परफेक्ट एसयूवी कही जाने वाली थार को लॉन्च करने वाली है इस कार का एक्सपेक्टेड प्राइज आपको 16-18 लाख के बिच दिखने को मिलने वाला है |

Engine Type

थार रोक्क्स के अंदर हमें दो इंजन ऑप्शन दिए जायेंगे


Exterior and Interior

थार रोक्क्स के अंदर हमें 4*4  देखने को मिलेगा ही साथ साथ हमें इस बार इसके फ्रंट में एलईडी लाइट्स का सेटअप को देखने को मिलेगा जो की काफी बेहतरीन लग रही है और नए डिज़ाइन के एलाय व्हील्स देखने को मिलेंगे

अगर इंटेरियर की बात करे तो हमें यहाँ स्कार्पियो से इंस्पायर इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलने वाला है

Competition

अगर इसके कम्पटीशन की बात करे तो ये कम्पीट करेगी इंडिया में फाॅर्स गुरखा 5 डोर्स के साथ |

४। CITROEN BASALT

ये भी टाटा करवव के तरह एक मिड साइज कूपे एसयूवी होने वाली है  और इस कार का प्राइज हमें 12-15 लाख तक देखने को मिल सकता है

Engine Type

बेसाल्ट के अंदर हमें 1.2 टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन देखने को मिलेगा जो की हमें 109ps की पावर और 190nm का टॉर्क निकालेगी |

Exterior and Interior

यह एक कूपे शेप कार होगी जिसका डिसीजन काफी एडवांस्ड होने वाला है

इंटेरियर के अंदर हमें लेदर सीट्स के साथ क्रुज़ कन्ट्रोल, क्लाइमेट कन्ट्रोल, कीलेस एंट्री, वायरलेस चार्जिंग पॉइंट जैसे कमाल के फीचर्स देखने को मिलने वाले है इस प्राइज पॉइंट पर

Competition

ये कार इंडियन मार्किट में कम्पीट करेगी किआ सेल्टोस , हुंडई क्रेता, टाटा कर्व  जैसे कार्स से जो अपने सेगमेंट में काफी बिकती है |

५। HUNDAI  TUCSON:

ये कार पहले से ही अपने सेगमेंट में काफी फ्यूचर रिच कार है खबर आ रही है की हुंडई इस कार में वही सेम इंजन रखने वाला है पर इसके एक्सटेरिएर लुक्स में कुछ बदलाव हो सकते है बाकि सबकुछ आपको वैसा ही देखने को मिलने वाला है |

६। HUNDAI PALISADE:

अब हम बात करने वाले है इस लिस्ट की लास्ट कार के बारे में जो की हुंडई के तरफ से ही है | इस कार का प्राइज  38-lakh से लेकर 50 लाख के बिच देखने को  मिलेगा साथ ही ये हुंडई की अब तक की सबसे बड़ी कार भी होने वाली है

Engine Type

इंडिया में हमें पेलीसेड के अंदर 2.2 फोर सिलेण्डर टर्बो डीजल इंजन देखने को मिलेगा जो की हमें किआ करनेवाल  में भी देखने को मिला था ये इंजन हमें 192ps की पावर 420nm की टॉर्क के साथ शानदार परफॉरमेंस देखने को मिलेगा इस कार में हमें आल व्हील ड्राइव का ऑप्शन भी देखने को मिलेगा

Exterior and Interior

इस कार में आपको वो तमाम लक्ज़री चीज़े मिलने वाली है जो की एक कार लवर्स को चाहिए अपनी कार्स में | ये देखना काफी बेहतरीन होगा की क्या ये कार अपने सेगमेंट की किंग फोरटूनेर को कितना टक्कर दे पा रही है |

Competition

ये कार अपने सेगमेंट में लेजेंड्री फोरटूनेर और ग्लॉस्टर जैसे फुल साइज एसयूवी के साथ कम्पीट करने वाली है |

इसे भी पढ़े 🙁MG Windsor the first EV CUV: बचाएगी आपके बहुत पैसे नेक्सॉन EV है खतरे में)
इसे भी पढ़े 🙁Mahindra THAR ROXX 5 doors)
इसे भी पढ़े 🙁TATA CURVV: को लेकर हुआ इंतज़ार ख़तम)

 

 

Exit mobile version